उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर बीकेयू के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार से कब्जा कर लिया है. नए गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर किसान कार्यालय पर धरना दे रहे हैं. आपको बता दें कि आज सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी के लिए कार्यालय पहुंचे तो किसानों ने कर्मचारियों को वहां से भगा दिया और जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया और कार्यालय पर बीकेयू के झंडे लगा दिए. दरअसल चरथावल ब्लॉक के गांव बलवाखेड़ी, मगनपुर, कैमपुर और रोनी हरजीपुर के किसानों की मांग है कि इन गावो के क्षेत्र में भी गन्ना क्रय केंद्र के नए सैंटर बनाए जाए. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ो किसान सोमवार से ही नगर में स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिए हुए हैं.
जिसके चलते आज सुबह जब जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो किसानों ने उन्हें खदेड़ दिया और कार्यालय में ताला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के युवा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. और जब तक हमारे गांव का सेंटर नहीं बदला जाएगा तब तक हम थानाभवन चीनी मिल को गन्ना बिल्कुल नहीं देंगे. यह मामला बलवाखेड़ी, मंगनपुर, कायमपुर और रोनी हरजीपुर गांव का है, इसलिए जब तक इन गांवों को गन्ना केंद्र नहीं मिल जाता, हम यहीं धरना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के दौरान विदेशी फंडिग के आरोपों को एसकेएम ने किया खारिज, कहा- आंदोलन को बदनाम करने की साजिश
लॉकडाउन को लेकर किसानों ने कहा कि हमने लॉकडाउन इसलिए लगाया था कि जब हम यहां बेकार बैठे हैं तो वे भी खाली बैठे रहें. क्योंकि हम भी यहां परेशान हैं, या तो हमें सेंटर दे दो या फिर इस ऑफिस को ऐसे ही बंद रखो. अगर सेंटर नहीं मिला तो चौधरी राकेश टिकैत के निर्देशानुसार इस बार गन्ना डीएम कार्यालय पर तौला जाएगा और यहां के जिला प्रशासन को सोचना होगा कि यह गन्ना मिल कहां स्थापित है. किसानों का कहना है कि इस बार इसे हर हाल में हम केंद्र तक लेकर जाएंगे क्योंकि जब उन्होंने हमें पिछले साल का भुगतान नहीं किया तो हम उन्हें भविष्य में गन्ना देकर क्या करेंगे.
पूरा मामला बताते हुए किसानों ने कहा हमारा विरोध अभी भी जारी रहेगा. वहीं, किसानों ने एक बार फिर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि ट्रैक्टरों के कितने काफिले आ रहे हैं और लोग बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए यहां एक बड़ी पंचायत होगी, जो टिकैत साहब और हमारे नेतृत्व में होगी. हमें जो भी निर्देश मिलेंगे, हम तारीख तय करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे.' पंचायत का फैसला अभी नहीं हुआ है और चौधरी साहब आज रात को मिलेंगे. अगर वह आएंगे तो जो भी निर्णय लेंगे, हम उस पर काम करेंगे.'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today