शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में किसान मेले का किया उद्घाटन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में किसान मेले का किया उद्घाटन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

देवरिया के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने किसानों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में किसान मेले का किया उद्घाटन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील कीकेंद्रीय कृषि‍ मंत्री चौहान ने क‍िसान मेले का किया उद्घाटन

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा में शनिवार को भारतीय जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व. रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने स्व. शाही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. रविंद्र किशोर शाही भारतीय जनसंघ के उन नेताओं में से थे जिन्होंने संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया. उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और अपने जीवन को समाजसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों के लिए समर्पित किया. वे कर्मठ संगठनकर्ता, संवेदनशील समाजसेवी और सच्चे जननेता थे, जिनके विचार आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा हैं.

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

शिवराज सिंह ने कहा कि स्व. शाही ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और आम नागरिकों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की और भारतीय जनता पार्टी के संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने किसानों को उचित मूल्य मिलने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और अत्यधिक उर्वरक एवं कीटनाशकों के प्रयोग से बचने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लगातार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्व. शाही का सपना ‘आत्मनिर्भर किसान और सशक्त भारत’ था, जिसे साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है.

नकली खाद-बीज पर दी चेतावनी

शिवराज सिंह ने चेतावनी दी कि किसानों के हितों के खिलाफ काम करने वाले, गड़बड़ियां करने वाले और खराब बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार कड़ा और बड़ा कानून लेकर आएगी और कोई भी कंपनी किसानों को ठगने की कोशिश नहीं कर पाएगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे घरों में नहीं रहेगा. इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय पूरी मजबूती के साथ योजनाबद्ध रूप से काम कर रहा है और गरीबों के घर बनाए जा रहे हैं. इसी के साथ, कोई बहन गरीब नहीं रहेगी, आजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों को लखपति दीदी बनाना है, जिसके लिए भी मंत्रालय मिशन बतौर तेजी से काम कर रहा है.

इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे, सदर विधायक शलभ मणि, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे.

POST A COMMENT