बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मंडी से सांसद कंगना रनौत द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. टिकैत ने इन बयानों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष से जवाब मांगा है. साथ ही कहा, हमें आशा है कि आप इस पत्र का जवाब जरूर देंगे.
राकेश टिकैत ने पत्र में लिखा है, 'श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, हम आशा करते हैं कि आप स्वस्थ होंगे और आपकी सेहत भी ठीक होगी. आप देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं और उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन आपकी और पार्टी की क्या मजबूरी रही होगी कि उन्होंने 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में एक ऐसी प्रत्याशी को हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ाया जिसे देश के बारे में जरा भी ज्ञान नहीं है. वह बार-बार देश के खेत उपजाऊ वर्ग को अपना निशाना बना रही है. जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि में रह रहे देश का यह वर्ग हर बार अपने आप को अपमानित महसूस करता है.'
ये भी पढ़ें - किसानों पर कंगना के बयान पर राहुल का पलटवार, कहा- यह देश के अन्नदाताओं का अपमान
टिकैत ने कंगना के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें आजादी 2014 में मिली है. टिकैत ने इसे देश के आजादी सेनानियों और क्रांतिकारियों का अपमान बताया. टिकैत ने आगे कहा कि कंगना द्वारा 2020, 2021 और 2024 में दिए गए अन्य बयानों ने भी किसानों और महिलाएं के प्रति अभद्रता और अवमानना झलकती है. उन्होंने कंगना के उन बयानों की भी निंदा कि जिसमें उन्होंने किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी बताया था और विवादास्पद कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग की थी.
टिकैत ने पत्र के अंत में जोर देकर कहा, 'मान्यवर जेपी नड्डा जी आप यह स्पष्ट करें कि यह सभी आपकी पार्टी के द्वारा ही कराया जा रहा है. बार-बार देश के अन्नदाता को निशाना बनाने से यह खेत कमाऊं वर्ग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है. हमें आशा है कि आप इस पत्र का जवाब जरूर देंगे.'
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today