राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बिजली गिरने के साथ बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, पिछले कुछ समय से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. वहीं सब्जियों में खासतौर पर टमाटर की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देशभर में टमाटर के दाम लगभग 120 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. वहीं कई ऐसे राज्य हैं जहां टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. आम जनता के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी मुश्किल हो गया है. इन सबके बीच कर्नाटक में खेत से टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. एक महिला किसान के खेत से टमाटर चोरी का दावा किया है. महिला किसान के मुताबिक, उसके खेत से चोरों ने कुल 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं. धरानी नाम की इस महिला किसान ने इस बाबत हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्य के अलग-अलग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में किसानों के फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों को हुए इस फसल नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कि जाती है. वहीं किसानों को फसल नुकसान की भरपाई समय पर की जा सके इसके लिए किसानों को समय पर फसल कृषि विभाग या बीमा कम्पनी को सूचना देनी होती है, ताकि सर्वे कर फसल नुकसान का आंकलन किया जा सके.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक इलेक्ट्रॉनिक पैच विकसित किया है जिसे पौधों की पत्तियों पर विभिन्न बीमारियों - जैसे वायरल और फंगल संक्रमण- और सूखे या खारापन का पता लगाया जा सकता है. परीक्षण में, शोधकर्ताओं ने पाया कि पैच टमाटर में वायरल संक्रमण का पता लगाने में सफल था. इस तकनीक के माध्यम से किसानों को एक सप्ताह से अधिक समय पहले बीमारी के किसी भी लक्षण का पता चल जाएगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा देश के भीतर मोटे अनाज को खानपान में शामिल किए जाने को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार भी मोटे अनाज की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को मुफ्त मिनी किट का वितरण कर रही है. अब तक उत्तर प्रदेश में 9.04 लाख हेक्टेयर भूमि पर मोटे अनाज का उत्पादन हो रहा है जिसे दोगुना करने की सरकार का प्रयास है. मोटे अनाज में शामिल सांवा , कोदो, ज्वार, बाजरा, रागी और रामदाना का उत्पादन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होता है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बाजरा और ज्वार की खेती किसानों के द्वारा होती है लेकिन अब सांवा ,कोदो, रागी और रामदाना की खेती का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. खरीफ सीजन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 43975 मिनी किट (Millets mini kit)का 37 हजार किसानों के बीच मिनीकिट का वितरण किसानों के बीच शुरू हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग भौगोलिक दशा के अनुसार मिनी किट का वितरण किसानों के बीच शुरू हो गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
नदियों के बारे में हम बहुत बात करते हैं, क्योंकि हमारे जीवन में इनका इतना बड़ा योगदान है. इसलिए हम नदियों को जीवनदायिनी कहते हैं. लेकिन, क्या हमने कभी सोचा है कि इन नदियों का जन्म कैसे होता है? कहां से वो निकलती हैं और कैसे हम तक पहुंचती हैं. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जंगल का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बता रहे हैं कि आखिर नदी बनती कैसे है. कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपना रास्ता बनाता हुआ आगे निकलता है. फिर धीरे-धीरे नदी मैदान में आकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लेती है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
पिछले 5 दिनों से यूपी में पश्चिमी जोन के अधिकांश जिलों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप था. इससे राहत देने के लिए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के पश्चिमी जोन के रुहेलखंड और बुंदेलखंड सहित अन्य जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. मौसम के लिहाज से किसानों को मुफीद सलाह देने के लिए यूपी सरकार द्वारा यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में गठित मौसम एवं कृषि वैज्ञानिकों के समूह 'क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप' ने मॉनसून के रुख को देखते हुए किसानों और पशुपालकों को खरीफ फसलों की बुआई तेज करने सहित अन्य मुफीद सलाह दी हैं. परिषद के महानिदेशक डा संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई 'क्राॅप वेदर वॉच ग्रुप' की बैठक में किसानों को जारी की गई एडवाइजरी में धान की रोपाई के साथ अरहर, मूंगफली और तिल की बुआई करने को कहा गया है. बैठक में मौसम विभाग, कृषि विश्वविद्यालयों के मौसम वैज्ञानिक, धान विशेषज्ञ, पादप रोग वैज्ञानिक, आईसीएआर के तमाम संस्थानों के विशेषज्ञों एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग तथा रेशम विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
इथेनॉल एक प्रकार का ईंधन है, जिसका इस्तेमाल गाड़ियों को चलाने में किया जाता है. इथेनॉल का उपयोग प्रदूषण को कम करने के लिए किया जाता है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यानी इसके उपयोग से वाहन भी चलाए जा सकते हैं और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है. इथेनॉल, जिसे एथिल अल्कोहल या अनाज अल्कोहल के रूप में भी जाना जाता है. ईंधन के रूप में इसके उपयोग होने वाले जैव ईंधन को बनाने के लिए इथेनॉल को अक्सर गैसोलीन के साथ मिलाया जाता है. ये मिलावट उचित मात्रा जैसे E10 (10% इथेनॉल और 90% गैसोलीन) या E85 (85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन तक), और फ्लेक्स फ्यूल तकनीक से लैस कुछ वाहनों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इथेनॉल को रिन्यूएबल एनर्जी के रूप में देखा जाता है क्योंकि इसे मकई, गन्ना या सेल्युलोसिक बायोमास जैसी कृषि फसलों से तैयार किया जा सकता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के काम की समीक्षा करते हुए विंध्य बुंदेलखंड में हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने की गति पर संतोष करते हुए भरोसा जताया है कि अगले महीने तक इन दोनों इलाकों के हर घर को नल से जल की सुविधा से लैस कर दिया जाएगा. योगी ने इस काम में लगे सभी संबद्ध विभागों को यह लक्ष्य समय से हासिल करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर दिन 50 हजार नल कनेक्शन लगाए जाएं. समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 01 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में महोबा ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है, जिसमें हर घर को नल से जल की सुविधा से लैस कर दिया गया है. योगी ने कहा है कि नल से जल की सुविधा से लैस हो चुके एवं शेष बचे गांवों में प्रशिक्षित प्लंबर की तैनाती कर दी जाए, जिससे लोगों को अबाध रूप से यह सुविधा मिलती रहे और अन्य गांवों में भी समय से गुणवत्ता के साथ काम पूरा किया जा सके.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
बिना सड़ा हुआ पौधों का वह भाग जिसे हम मिट्टी में मिलाकर खाद के रूप में उपयोग करते हैं, उसे हरी खाद कहते हैं. हरी खाद जैविक खेती का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसका मकसद वायुमंडलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में फिक्स करना और मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ यानी स्वायल ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा को बढ़ाना है. जिसमें कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाए. क्योंकि रासायनिक उर्वरकों के असंतुलित इस्तेमाल के कारण दिन प्रतिदिन मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचान रहा है. मिट्टी में कुल 17 पोषक तत्वों की जरूरत होती है. हरी खाद इन सभी तत्वों की आपूर्ति करने में मदद करती है. बल्कि मिट्टी में हार्मोन तथा विटामिन की मात्रा भी बढ़ाती है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
इन दिनों देश के हर राज्य में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी मौसम की आंख मिचौली जारी है. कभी बादलों का डेरा दिखता है तो कभी सूरज नजर आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (बुधवार) नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, नई दिल्ली के इलाकों में अगले छह से सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही कुछ इलाकों में बौछारें भी पड़ सकती हैं. वहीं अगर तापमान की बात करें तो इन छह से सात दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today