Railways News: कोटा से बीना स्टेशन तक चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंग

Railways News: कोटा से बीना स्टेशन तक चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंग

इस गाड़ी में 6 ट्रेलिंग कोच एवं 2 मोटर कोच सहित कुल 8 डिब्बे रहेंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वो इस सुविधा का फायदा उठाएं.

Advertisement
कोटा से बीना स्टेशन तक चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंगकोटा से बीना स्टेशन चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्रालय ने 14 फरवरी से बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया  है. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन आज 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 15.15 बजे प्रस्थान कर रात 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन आज 14 फरवरी से प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 17.20 बजे प्रस्थान कर रात 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को फायदा होगा. इसलिए स्थानीय लोग इस सुविधा के शुरू होने से काफी खुश हैं.

रेलवे ने बताया है कि यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना-कोटा के बीच महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपल्दारोड,  चाजवा, बारां, सुन्दलक, बिजोरा, अंतह, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चंद्रसाल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा, आज 10 बजे दिल्ली कूच करेगा किसानों का मार्च

कोच कंपोजीशन क्या होगा?

इस गाड़ी में 6  ट्रेलिंग कोच एवं 2 मोटर कोच सहित कुल 8 डिब्बे रहेंगे. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और कोटा के जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि इस ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल हेल्पलाइन 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.

रामभक्तों के लिए खुशखबरी

वहीं दूसरी तरफ राम के हजारों भक्तों को लेकर आज जबलपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से श्री राम के जयकारों के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इस ट्रेन में सवार होने वाले तमाम श्रद्धालुओं की चेहरों पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी,सभी की जुबान पर जय श्री राम और रामलला के दर्शनों की अभिलाषा साफ नजर आ रही थी. आस्था स्पेशल ट्रेन जबलपुर से पहली बार अयोध्या के लिए रवाना हो रही है 13 फरवरी को रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन तीन दिनों का सफर करने के बाद 16 फरवरी को जबलपुर वापस आएगी. इस ट्रेन में तकरीबन 1450 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. इस ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का रेल विभाग द्वारा तुलसी की माला पहन कर और टीका लगाकर स्वागत किया गया ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए हर ट्रेन की बोगी में अटेंडेंट के साथ रेलवे अधिकारी भी गया है जिनकी पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल 

 

POST A COMMENT