अबकी बार किसानों की सरकार के नारे के साथ महाराष्ट्र में भारत राष्ट्रीय समिति यानी बीआरएस महाराष्ट्र में दस्तक दे चुकी है और अब तक महाराष्ट्र में बीआरएस ने दो जनसभाओं को संबोधित किया है. आज बीआरएस द्वारा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के जाबिंदा मैदान में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले ही सभा की जगह से एक किसान दंपत्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है यह किसान दंपत्ति जबिन्दा मैदान पर अपने आप को बेड़ियों में जकड़े हुए थे.
आज तक बात करते हुए इन किसानों का कहना था कि देशभर में किसान पूरी तरह से जकड़े हुआ है लेकिन तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर किसानों के हित में बहुत सारे काम कर रहे हैं और वह जंजीरों से जकड़े हुए किसानों को आज़ाद कर रहे हैं इसीलिए उन्होंने अपने आप को जंजीरों में झगड़ा है.
बीआरएस के समर्थन में यह लोग चंद्रपुर से आए थे. जब किसान दंपत्ति बात कर रही थी उस समय संभाजी नगर के सतारा पुलिस ने इन किसानों का बैनर छीन लिया और किसान दंपत्ति को अपनी हिरासत में ले लिया. जब पुलिस से पूछा गया कि इस किसान दंपत्ति को क्यों गिरफ्तार किया गया है, तो पुलिस का कहना है कि हमें सभा आयोजित करने वालों ने इन किसानों को हिरासत में लेने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें- Amaravati: जेनेटिक बीजों से बने अनाज को ना स्वीकारना किसानों को पड़ेगा भारी: शरद पवार
जब हमने सभा आयोजन करने तेलंगाना के विधायक जीवन रेड्डी और प्रवीण से बात की तो इन्होंने बताया है कि उन्होंने ही किसान दंपति को पुलिस की हिरासत में लेने के लिए कहा है. अब सवाल पैदा होता है कि यदि सरकार एक तरफ किसानों के हित में बात कर रही है, तो दूसरी तरफ किसानों को किस तरह से परेशान और गिरफ्तार कर सकती है ये लोग सवाल उठा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today