लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में किसान मेले में इस बार किसानों के लिए लाल भिंडी का बीज उपलब्ध करवाया गया है. गौरतलब है कि पूरे पंजाब में हरी भिंडी की 4000 एकड़ में बुवाई की जाती है. अब विशेषज्ञ किसानों को यह लाल भिंडी वाला बीज लगाने की भी सिफारिश कर रहे हैं. उनके मुताबिक यह भिंडी अधिक फल देगी और इस फसल को लगने वाली बीमारी भी नहीं लगेगी. इस मेले में भी यह बीज उपलब्ध है. विशेषज्ञों ने बताया कि आगामी मार्च महीने में बड़े पैमाने पर यह बीज किसानों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
विशेषज्ञ यह भी दावा कर रहे हैं कि इंसानी सेहत के लिए भी यह बेहद लाभकारी लाल भिंडी रहेगी, जो कि इंसान के शरीर में आयोडीन की मात्रा को पूरा करेगी और खाने में भी यह बेहद स्वादिष्ट रहेगी.
लुधियाना में दो दिवसीय किसान मेला और पशु मेला आरंभ हो चुका है. इस मेले में भारी तादाद में किसान पहुंच रहे हैं. गर्मी के बावजूद किसानों में मेले को लेकर काफी उत्साह है. पशु मेले में विशेषज्ञों ने बताया कि गाय, भैंस, सांड, बकरी और मुर्गी इत्यादि जानवरों को किसानों के लिए प्रदर्शित किया गया, जिसमें किसान काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- World Ozone Day: क्या होती है ओजोन लेयर, कैसे इंसान और खेती दोनों के लिए है जरूरी?
विशेषज्ञ किसानों को राय दे रहे हैं कि बकरी पालन का चलन बढ़ रहा है, जिसके चलते उन्हें बकरियां भी पालनी चाहिए. इस मेले की विशेष बात यह है कि उच्च क्वालिटी के सांड का सीमन भी किसानों के लिए उपलब्ध है. गुरु अंगद देव वेटरनरी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ वहां मौजूद हैं और किसानों के हर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं.
दो दिवसीय किसान और पशु मेले में हर वर्ष किसानों को फसलों और पशुओं के बारे में आधुनिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है. इस बार भी इस तरह का ही आयोजन किया जा रहा है. धान लगाने के लिए सुधार किए हुए बीज भी इस मेले में प्रदर्शित किए गए हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक यह बीज पीआर-126 किस्म से बेहतर रहेगा और इसका झाड़ भी उससे कहीं अधिक निकलेगा. यह बीज सीधी बिजाई के लिए उपलब्ध रहेगी. इस बीज के तीन ट्रायल चुके हैं. एक-दो और ट्रायल करने के बाद किसानों को यह बीज मिल सकेंगे. इससे पानी की खपत भी बहुत कम रहेगी और फसल को बीमारी भी नहीं लगेगी.
(मुनीष अत्रेय की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today