चारागाह जमीन पर बुवाई दिखाकर भर दिया क्रॉप इंश्योरेंस, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

चारागाह जमीन पर बुवाई दिखाकर भर दिया क्रॉप इंश्योरेंस, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

लातूर जिले के एसडीएम शोभा जाधव  ने बताया कि जेवरी गांव के सर्वे नंबर 22 में आने वाले चारागाह जमीन को अपनी निजी जमीन दिखाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसपर फसल का बीमा भरा है.

Advertisement
चारागाह जमीन पर बुवाई दिखाकर भर दिया क्रॉप इंश्योरेंस, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देशचारागाह जमीन पर बुवाई दिखाकर भर दिया क्रॉप इंश्योरेंस

महाराष्ट्र के लातूर जिले के जेवरी गांव से चारागाह भूमि को खुद की निजी जमीन में सोयाबीन की बुवाई दिखाकर फसल का बीमा निकलवाने का मामला सामने आया है. दरअसल बीड़ जिले में रहने वाले 2 लोगों ने मिलकर जिस जमीन पर फसल की बुवाई बुवाई की ही नहीं गई ऐसे चारगाह जमीन के नकली कागज बनाकर उसपर फसल बीमा लिया है. इस मामले को लेकर अब इस क्षेत्र की SDM शोभा जाधव ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि लातूर जिले के निलंगा तहसील में आने वाले जेवरी इस गांव के सर्वे नंबर 22 में मवेशियों के लिए 30 एकड़ की गौचर जमीन है जिस पर बीड जिले में रहने वाले दो बदमाशों ने सोयाबीन की फसल की बुवाई दिखाकर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी का फसल बीमा भर दिया है.  

गांव वालों ने रखी जांच की मांग

इस मामले के बारे में बताते हुए इस गांव में रहने वाले संभाजी तारे ने बताया कि गांव के सर्वे नंबर 22 में 31 एकड़ चारागाह जमीन है जिस पर अज्ञात व्यक्तियों ने फसल का बीमा भरा है. इनकी जल्द जांच की जाए नहीं तो हम सब गांव वाले अनशन पर बैठने वाले हैं. वहीं पर इस क्षेत्र की एसडीएम शोभा जाधव ने कहा है कि इस मामले को लेकर हमारे पास कोई भी लिखित में शिकायत नहीं आई है.  गांव के कुछ लोगों ने आकर जुबानी ही इसकी शिकायत की है.

ये भी पढ़ें:- Food Inflation: अनाज की कमी बढ़ा सकती है परेशानी, क्या अब बढ़ेगी महंगाई? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

SDM ने दिए जांच के निर्देश

वहीं एसडीएम शोभा जाधव  ने बताया कि जेवरी गांव के सर्वे नंबर 22 में आने वाले चारागाह जमीन को अपनी निजी जमीन दिखाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसपर फसल का बीमा भरा है.  जिसके स्क्रीन शॉट डीटेल्स व्हाट्स एप द्वारा हमारे पास आए हैं, जिसके चलते हमने अब इस क्षेत्र के एग्रीकल्चर ऑफिसर को इस जमीन का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

गांव के किसानों को होगी परेशानी

चारागाह की जमीन पर खेती कर फसल बीमा लेने से गांव वाले परेशान हैं. क्योंकि अगर उन लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस जमीन पर गांव के लोगों की मवेशिया घास चरती हैं. इसलिए गांव के लोग इस मामले की जल्द जांच होने की मांग कर रहे हैं.

POST A COMMENT