Kisan tak summit 2024: 3 कृषि कानूनों को वापस लिया है, स्थगित नहीं किया, दोबारा लागू करेंगे...उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने कहा

Kisan tak summit 2024: 3 कृषि कानूनों को वापस लिया है, स्थगित नहीं किया, दोबारा लागू करेंगे...उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने कहा

नई दिल्ली में गुरुवार को इंडिया टुडे ग्रुप की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल किसान तक का महासम्मेलन हुआ. इस समिट का नाम 'खेती का दशक' था. इस सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्रों के माहिर विशेषज्ञ शामिल हुए. साथ ही बड़ी तादाद में किसान भी शामिल हुए. किसान तक के इस महामंच पर उत्‍तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जाेशी देवभूमि की खेती पर चर्चा की.

Advertisement
3 कृषि कानूनों को वापस लिया है, स्थगित नहीं किया, दोबारा लागू करेंगे...उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने कहाकिसान तक समिट में उत्‍तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी.

इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल और यूट्यूब चैनल किसान तक का आज दिल्ली में महासम्मेलन हुआ. किसान तक के महासम्मेलन में तीसरा सत्र- देवभूमि की दिव्य खेती था. इस सत्र में उत्‍तराखंड के कृषि‍ एवं किसान कल्‍याण मंत्री गणेश जोशी ने राज्‍य में अगले एक दशक में खेती की दशा-दिशा कैसी रहने वाली है, इस विषय पर सरकार की कोशि‍शों, योजनाओं और अनुभव के बारे में बताया. साथ ही उनसे किसानों के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.

किसान तक समिट 2024 देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

क्षेत्रफल घटने के बाद भी बढ़ा कृषि‍ उत्‍पादन

किसान तक के सेशन देवभूमि की दिव्य खेती में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की खेती में हार्टिक्लचर का स्थान सर्वोपरि है. खेती का क्षेत्रफल 2 लाख हेक्टेयर घटा है, लेकिन उत्पादन 3 लाख टन बढ़ा है. इसका अर्थ हुआ कि हम नई तकनीक से फसल उगा रहे हैं, जिससे बहुत फायदा मिल रहा है.

उत्तराखंड में मोटे अनाज की खेती बहुतायत में होती है. इससे किसान लाभान्वित होते हैं. इस मुद्दे पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, पूसा में मिलेट्स अभियान की शुरुआत की थी. ये श्रीअन्न किसानों के लिए बहुत फायदे की खेती है. कम पानी लगता है.

श्रीअन्‍न पर बोले कृषि मंत्री

4 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. इन महिलाओं को निर्देशित किया गया है कि वे किसानों के घर जाकर एमएसपी पर मड़ुआ खरीदेंगी. इससे उत्पादन का सही दाम मिलेगा. पीएम मोदी जी का सपना साकार होगा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाएंगे. खेती पर सब्सिडी दे रहे हैं. किसानों को मड़ुआ की खेती बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब तीसरी बार शपथ ली तो सबसे पहले किसानों के खाते में पीएम किसान का पैसा भेजने की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर किया. जोशी ने कहा कि पूरे देश में किसान आंदोलन है, लेकिन उत्तराखंड में नहीं है क्योंकि वहां किसानों के लिए हमने कई तरह की योजनाएं चलाई हैं.

किसान आंदोलन पर टिप्‍पणी

गणेश जोशी ने किसान आंदोलन पर कहा कि क्या केवल पंजाब में किसान हैं, क्या हरियाणा में केवल किसान है, या क्या यूपी के एक छोटे से इलाके में किसान हैं जहां से ये सब (आंदोलन) होता है. असल बात ये है कि किसानों का एक बड़ा वर्ग आज मोदी जी के साथ है, इसलिए हमारे साथी (विपक्ष) किसान आंदोलन को हवा देते हैं. मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला काम ये किया कि 10 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान की राशि भेजने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किया. उत्तराखंड का किसान और जवान दोनों मोदी जी के साथ है.

फिर लागू करेंगे कृषि कानून

किसानों से निवेदन करना चाहता हूं कि आज किसानों के लिए जितनी योजनाएं आ रही हैं, उसमें कोशिश है कि उसका पूरा लाभ किसान तक पहुंचे तभी डीबीटी और सीधा किसान के खाते में पैसे भेजे जाते हैं. हमारी जितनी भी योजनाएं हैं उसमें यही कोशिश करते हैं कि किसानों के खाते में सीधा लाभ जाए.

कृषि मंत्री ने कहा कि ये लोग (विपक्ष) मोदी जी के सुधार कार्यों को रोकना चाहते हैं, तभी ऐसे काम करते हैं. इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से यह सच्चाई लोगों तक जानी चाहिए. हमने तीन कृषि कानूनों को रोका है, उसे फिर से लागू करेंगे और किसानों को फायदा देंगे. थोड़ा इंतजार कीजिए, कानूनों को वापस लिया है, स्थगित नहीं किया है. उसे लागू करेंगे, पीएम मोदी जी लागू करेंगे. यह दावे के साथ कहते हैं.

उत्तराखंड में 38 प्रत‍िशत जैविक खेती  

जैविक खेती के बारे में कहा कि 38 परसेंट जैविक खेती उत्तराखंड में होता है. इससे किसानों को अच्छा दाम मिलेगा. अगर राजमा 100 रुपये किलो बिक रहा है तो जैविक खेती करने पर वही राजमा 300 रुपये किलो बिकेगा. जोशी खुद जवान रह चुके हैं, इसलिए कहा कि उत्तराखंड का किसान और जवान दोनों प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है. आज भी वे देहरादून के पूर्व सैनिक और रिटायर्ड अधिकारियों से मिलते रहते हैं. होली पर जरूर मिलता हूं. 

'जवानों को सुवि‍धाएं दे रहे हैं'

जोशी ने कहा कि किसान और जवानों से कहना चाहता हूं कि यही नरेंद्र मोदी जी की सरकार है जो बॉर्डर पर बैठे जवानों के साथ है. पहले जवानों के पास बूट नहीं थे, लेकिन आज उन्हें हर सुविधाएं दे रहे हैं. आज मोदी जी सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं. उसी तरह किसान भी मोदी जी के साथ है. तभी उन्होंने तीसरे टर्म में सबसे पहले पीएम किसान की फाइल पर हस्ताक्षर किया.

प्रोग्राम के स्पॉन्सर्स

Kisan tak summit 2024 के स्पॉन्सर उत्तर प्रदेश सरकार (स्टेट पार्टनर), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंकिंग पार्टनर), स्टारएग्री (वेयरहाउस पार्टनर), धानुका एग्रीटेक लिमिटेड (एसोसिएट पार्टनर), इफको, यारा, एमएमएल हैं. प्रोग्राम का नॉलेज पार्टनर आईसीएआर.

POST A COMMENT