पशुओं से प्रेम है तो पीजी डिप्लोमा कर बनाएं शानदार करियर, कम है कोर्स की फीस 

पशुओं से प्रेम है तो पीजी डिप्लोमा कर बनाएं शानदार करियर, कम है कोर्स की फीस 

पशु कल्याण में मानव देखभाल के तहत सभी जीवों की भलाई शामिल है. इसमें प्राथमिक ध्यान जानवरों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने पर है. इस कोर्स के जरिए चिड़ियाघर, प्रयोगशाला और आवारा पशुओं की सेवा में युवा काम कर सकेंगे.

Advertisement
पशुओं से प्रेम है तो पीजी डिप्लोमा कर बनाएं शानदार करियर, कम है कोर्स की फीस जनवरी 2025 सत्र के लिए भी एग्रीकल्चर से जुड़े कोर्सेस में प्रवेश स्वीकार किए जा रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र और पशुओं से प्रेम रखने वाले युवाओं के लिए इस क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एनीमल वेलफेयर यानी पशु कल्याण में पीजी डिप्लोमा (PGDAW) कोर्स की शुरुआत की है. इस कोर्स के लिए जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है. इग्नू की ओर से बताया गया है कि अब जनवरी 2025 सत्र के लिए भी एग्रीकल्चर से जुड़े कोर्सेस में प्रवेश स्वीकार किए जा रहे हैं. 

विश्व की सबसे बड़ी पशु कल्याण शिक्षा पहल

भारत के प्रमुख दूरस्थ शिक्षा संस्थान इग्नू ने पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDAW) के जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जुलाई 2020 में शुरू किए गए PGDAW ने अब 'सबसे बड़े वैश्विक पशु कल्याण शिक्षा कार्यक्रम' के रूप में मान्यता हासिल की है. इस क्षेत्र में युवाओं को विशेषज्ञता देने के लिए इग्नू यह कोर्स लेकर आया है और प्रवेश शुरू कर दिए हैं. 

पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDAW) कोर्स को विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्र के स्नातकों के लिए डिज़ाइन किया गया. यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम चार हिस्सों में बांटा गया है. इसमें पशु कल्याण विज्ञान और नैतिकता, पशु कल्याण मुद्दे, पशु कल्याण कानून और नीतियां, और पशु कल्याण अभ्यास और मानक शामिल हैं. 

पशु कल्याण में मानव देखभाल के तहत सभी जीवों की भलाई शामिल है. इसमें प्राथमिक ध्यान जानवरों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने पर है. इस कोर्स के जरिए चिड़ियाघर, प्रयोगशाला और आवारा पशुओं की सेवा में युवा काम कर सकेंगे. PGDAW कार्यक्रम में 85 सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मॉड्यूल शामिल हैं. इस कोर्स के जरिए युवा पशु कल्याण के वैज्ञानिक, पशु नैतिकता सालहकार, पशु कानूनी और व्यावहारिक क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकेंगे. 

किसको PGDAW कोर्स करना चाहिए 

  1. पशु कल्याण के प्रति जुनूनी लोगों को 
  2. पशु कल्याण संगठनों, एनजीओ, गौशालाओं के कर्मचारी
  3. विश्वविद्यालयों और पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में संकाय, शोधकर्ता और छात्र
  4. सरकारी और सैन्य सेवाओं में पशु चिकित्सक और पैरा-पशु चिकित्सक
  5. पशु कल्याण बोर्ड और समितियों के सदस्य
  6. सिविल सेवक, वन सेवा अधिकारी और वन्यजीव संरक्षणकर्ता

ऑनलाइन आवेदन करनें युवा 

इग्नू ने कहा कि पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDAW) कोर्स पूरे भारत में पशु कल्याण पेशेवरों की दक्षता बढ़ाने और पशु कल्याण में करियर बनाने वाले स्नातकों और स्नातकोत्तरों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. इग्नू अब जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश स्वीकार कर रहा है. संभावित उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT