पिछले 110 दिन से हरियाणा के सिरसा के नाथूसरी चौपटा में किसानों का आंदोलन चल रहा है. दूसरी ओर पिछले 14 दिनों से सिरसा के गांव नारायणखेड़ में वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़कर किसान अपना विरोध जता रहे हैं. बुधवार को इन किसानों का गुस्सा हरियाणा सरकार के खिलाफ सामने आ गया. बुधवार को किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दिया. दोपहर में सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर भावदीन टोल प्लाजा पहुंचे और पूरे टोल प्लाजा को जाम कर दिया. रोड जाम होने की वजह से आमजनों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस मौके पर किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भारी दलबल के साथ मौजूद रही. वहीं किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की. इसके साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द किसानों को बीमा क्लेम नहीं दिया तो सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार किसानों को बीमा क्लेम नहीं देती, तब तक टोल प्लाजा पर ही किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:- मुर्गों के विरोध में आए लोग, गुजरात-महाराष्ट्र के मुर्गों की दिल्ली एंट्री बैन करने की मांग
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता रवि आज़ाद और सत्य नारायण ने बताया कि किसानों का 2022 में खरीफ सीजन में खराब हुई फसल का बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है जबकि किसानों के खातों से 2022 में ही बीमा का प्रीमियम काट लिया गया था. इसको लेकर किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसानों के खातों से प्रीमियम तुरंत काट लिया जाता है तो बीमा क्लेम इतनी देरी से क्यों दिया जाता है.
वहीं राज्य के प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है. इसके अलावा किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार किसानों के खातों में बीमा क्लेम नहीं दे देती, तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन टोल प्लाजा पर ही जारी रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today