हौसला बुलंद हो तो बुलंदियों को छूने से कोई रोक नहीं सकता. इस बात को सच साबित किया है दो बार यूपीएससी के पीटी में लगातार असफलता मिलने के बावजूद यूपीएससी में तीसरी बार 17 वीं रेंक लाकर न केवल गांव बल्कि जिले का नाम रोशन किया है. 25 वर्षीय यूपीएससी अचीवर अविनाश कुमार के पिता अजय कुमार सिंह पेशे से एक साधारण किसान है. वही अविनाश की मां प्रतिमा देवी एक कुशल गृहिणी है. अविनाश के 17 वीं रैंक मिलने से पूरे जिला में जश्न का माहौल है. गांव के सभी लोग अविनाश और उनके परिवार को बधाई देने के लिए उनके घर तक पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें दसवीं तक की पढ़ाई अविनाश ने फारबिसगंज स्थित रानी सरस्वती विद्या मंदिर से 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर किए . वहीं 12वीं तक की पढ़ाई चिन्मय विद्यालय बोकारो झारखंड से 93. 2 प्रतिशत अंक के साथ किए. इंजीनियरिंग की पढ़ाई इन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल से 9.6 सीजीपीए के साथ करने में सफलता हासिल की. अविनाश ने 11 महीने तक पश्चिम बंगाल बिजली परियोजना में भी इंजीनियरिंग की नौकरी की उसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: IAS अंशुल गुप्ता ने बिना सरकारी फंड के ऐसे बदल दी ऐतिहासिक तालाब की दशा
अविनाश के पिता अजय कुमार सिंह काफी भावुक लहजे में कहा कि उन्हें पहले से भरोसा था कि उसका बेटा यूपीएससी में सफलता प्राप्त करेगा. मगर 17 वीं रैंक लाने की जानकारी से वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई और ईमानदारी से काम करने वाले को अच्छा ही परिणाम मिलता है. वही बेटे की सफलता से गदगद उसकी मां प्रतिमा देवी भी इस बात से खुश है कि अब वह आईएस की मां बन चुकी है. प्रतिमा ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे की तरक्की की भी आशीर्वाद दिया है. जबकि उसके पिता अजय कुमार सिंह ने कहा की बेटे ने बड़ी सफलता हासिल की है. इसका उसे नाज है मगर वह चाहते हैं कि अब मेरा बेटा इमानदारी पूर्वक भविष्य में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today