दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ 3 मई को देर रात हुई बदसलूकी के बाद देश भर के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. देर रात प्रशासन ने धरना स्थल पर जाकर उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की. इसको लेकर हरियाणा के करनाल में भी गुरुवार को किसान संगठनों ने एकजुट होकर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया. दरअसल किसान धरने पर बैठे पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए लगातार जंतर मंतर पहुंच रहे हैं, बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के किसानों ने जंतर-मंतर पर जाकर पहलवानों के समर्थन में बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र सौंपा था.
वहीं करनाल में भी गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन समेत के किसान नेताओं के समेत आम लोगो ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया, करनाल की जाट धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए किसान और प्रदर्शन में मौजूद लोग करनाल जिला सचिवालय के बाहर पहुंचकर बीजेपी सांसद और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें:- Good News: खेत में तालाब बनवाओ, 50% सब्सिडी पाओ, जानें क्या है आवेदन का तरीका
प्रदर्शन करने पहुचे किसानों ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां आज न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है, लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नही दे रही है, किसानों ने कहा इस तरह के रोष मार्च आज कई जगहों पर किए जा रहे हैं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए. साथ ही किसानों ने सरकार को चेतावनी दी की पहलवानों को सरकार अकेला समझने की कोशिश न करें क्योंकि पूरे देश के किसान और लोग पहलवानों के साथ है.
किसानों ने कहा कि सरकार इस मामले में चुप्पी साध के यह बताना चाहती है कि वह अपने नारे पर अमल नहीं करती है. क्योंकि भाजपा ने नारा दिया था. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर उनके ही पार्टी के नेता देश की बेटियों के साथ ऐसी ओछी हरकत करते हैं. जिससे समाज में दुष्प्रभाव डालता है. किसानों ने ये भी सवाल उठाया कि बृज भूषण पर इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. किसानों ने कहा कि बीजेपी को भी बृज भूषण शरण पर कार्यवाही करनी चाहिए और देश की पहलवान बेटियों का न्याय देना चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today