भारत में बड़े पैमाने पर तिलहन फसलों की खेती की जाती है. ऐसे में यहां इनसे तेल बनाने की प्रक्रिया में मिलने वाली खली का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, जिसे विदेशों में निर्यात किया जाता है. लेकिन, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले सात महीनों में भारत के खली निर्यात में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट सरसों और अरंडी की खली के एक्सपोर्ट में कमी के कारण हुई है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के मुताबिक, भारत ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान 23.88 लाख टन खली का निर्यात किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 25.66 लाख टन निर्यात हुआ था. यानी इस साल खली के निर्यात में 7 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
'बिजनेसलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक SEA के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने कहा कि भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पशु आहार के तौर पर सरसों की खली का प्रमुख निर्यातक रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 अप्रैल-मार्च में भारत ने लगभग 22.13 लाख टन सरसों की खली का निर्यात किया था. खली की बिक्री से किसानों को उनकी उपज की बेहतर कीमत प्राप्त करने में मदद मिलती है. बीवी मेहता ने इस साल सरसों खली के निर्यात में कमी के पीछे चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि अप्रैल से अक्टूबर के बीच सरसों खली के निर्यात में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें - इस रबी सीजन में पिछले साल बराबर ही रहेगा दहलन फसलों का रकबा, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह
पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 15.13 लाख टन निर्यात किया था, जो इस साल घटकर 11.76 लाख टन पर आ गया. उन्होंने इस गिरावट के पीछे भारत की ओर तय किए गए ऊंचे दामों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सोयाबीन खली का एक्सपोर्ट 10.24 लाख टन दर्ज किया गया है, जो कि पिछली बार इस अवधि के दौरान 6.74 लाख टन था. यह वृद्धि यूएई, ईरान और फ्रांस में एक्सपोर्ट के चलते दर्ज की गई.
भारत से इन देशों ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान खली आयात की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today