देश के दो बड़े अंडा बाजार नमक्कल और बरवाला में फिर आई बड़ी गिरावट

देश के दो बड़े अंडा बाजार नमक्कल और बरवाला में फिर आई बड़ी गिरावट

देशभर के बाजारों में अंडा जनवरी के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 600 रुपये सैंकड़ा को पार कर गया था. 15 साल से भी ज्यादा वक्त में पहली बार अंडा 600 रुपये के रेट पर बिका था. हालांकि बीते करीब 10-12 दिन से सर्दी कम होने के चलते रेट में बड़ी कमी आ गई है.

Advertisement
देश के दो बड़े अंडा बाजार नमक्कल और बरवाला में फिर आई बड़ी गिरावटअंडे का प्रतीकात्मक फोटो.

बीते 10-12 दिन से देश के ज्यादातर अंडा बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश के बड़े अंडा बाजार अजमेर, बरवाला और नमक्कल में भी अंडे के दाम गिर रहे हैं. गुरुवार को भी एक बार फिर नमक्कल और बरवाला में बड़ी गिरावट आई है. अंडे के दाम 600 रुपये 450 रुपये के 100 पर आ गए हैं. नमक्कल बाजार में दो दिन पहले तक रेट 545 तक बने हुए थे. लेकिन यहां भी अंडे के दाम गिरकर 450 पर आ गए हैं. जबकि जानकारों का कहना है इस साल नमक्कल बाजार ने रिकॉर्ड तेजी पकड़ी थी. 

अंडा बाजार की तेजी अब धड़ाम हो गई है. 10 से 12 दिन में ही अंडे के दाम 100 रुपये तक गिर गए हैं. कहीं 25 रुपये कम हुए हैं तो कहीं 50-80 से लेकर 100 रुपये तक. सबसे ज्यादा असर बड़ी मंडियों पर पड़ा है. हालांकि पोल्ट्री एक्सपर्ट इसके पीछे मौसम को बड़ी वजह बता रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ दिन से मौसम में बड़ा बदलाव आया है. ठंडी हवाएं चलना बंद हो गई हैं. कोहरा भी खत्म हो गया है. तापमान में भी उछाल आया है. 

महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, किसान ट्रैक्टर तैयार कर लें, मार्च में चलना है दिल्ली

100 रुपये तक गिर गया नमक्कल बाजार 

 नमक्कल, तमिलनाडु में अंडे की डिमांड लगातार बनी हुई थी. एक जनवरी को अंडे के दाम 550 रुपये थे. जो 24 दिन बाद 545 पर आ गए थे. जबकि नमक्कल से दूसरे शहर और राज्यों में गए अंडे 590 रुपये तक बिक रहे थे. इसके पीछे अंडे का एक्सपोर्ट होना बड़ी वजह बताया बताई जा रही थी.

मलेशिया दिसम्बर से लगातार नमक्कल के अंडा बाजार से अंडा खरीद रहा था. लेकिन 25 और 26 जनवरी को नमककल का अंडा बाजार भी नीचे आ गया. अब अंडे 450 रुपये के हिसाब से बिक रहे हैं. जानकारों की मानें तो 27 जनवरी को अंडा 445 से 450 रुपये तक पर बिक रहा है.   

ये भी पढ़ें: CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

अजमेर और बरवाला से निराश हुए पोल्ट्री वाले

अजमेर और बरवाला देश की बड़ी अंडा मंडियों में शुमार हैं. बरवाला के बारे में तो यह भी कहा जाता है कि नेशनल एग कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ बरवाला मंडी में भी अंडे के दाम तय होते हैं. हरियाणा के साथ ही पंजाब, यूपी और राजस्था न में बड़ी संख्यां में अंडा बरवाला से जाता है.

सैकड़ों की संख्या में पोल्‍ट्री फार्मर बरवाला मंडी से जुड़े हुए हैं. बरवाला मंडी में 27 जनवरी को अंडे के दाम 448 से 450 रुपये तक थे. वहीं अजमेर में अंडा 470 से 472 रुपये के दाम से बिक रहा है. देश की मंडियों में अंडे के दाम कहीं 25 रुपये कम हुए हैं तो कहीं 50-80 से लेकर 100 रुपये तक.  

ये भी पढ़ें-

बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह

CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे 

POST A COMMENT