यूपी के औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे फरियाद लेकर आए एक मजदूर के परांठे खाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फरियादी कुछ परांठे एक पोटली में बांधकर लाया था. दफ्तर में जनसुनवाई के लिए बैठे डीएम ने जब मजदूर की पोटली देखी तो पूछा इसमें क्या है? मजदूर ने कहा- साहब, मैं घर से परांठे लेकर आया था.
फिर क्या था, डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने मजदूर से पराठे खाने की इच्छा जता दी. लेकिन जब मजदूर ने कहा कि आप कहां ये पराठा खाएंगे तो डीएम फौरन उससे पराठे का टुकड़ा लेकर खाने लगे. ये देखकर मजदूर भावुक हो गया. वहीं, ऑफिस में मौजूद अफसर ये नजारा देखते रह गए. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
औरैया जिले के बिधूना तहसील का पीड़ित अपने परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर सोमवार को जनता दरबार में गया था, जहां जिला अधिकारी ने पीड़ित की शिकायत सुनते हुए उसके हाथ में कुछ देखा और पूछा कि इसमें क्या है. व्यक्ति ने पहले कहा कि साहब कुछ नहीं है. फिर धीमी आवाज में कहा साहब घर से पराठे बांधकर लाया हूं खाने के लिए. पराठे की बात सुनकर जिलाधिकारी ने सवाल किया- हमें भी अपने पराठे खिलाओगे?
ये भी पढ़ें: लखनऊ के किसान जुबैर ने बंगलादेश से मंगवाई आम की ये खास किस्म, 12 महीने देगा फल, घर बैठे कर रहे मोटी कमाई
डीएम के इस सवाल पर फरियादी संकोच करते हुए बोला- मैं तो छोटा आदमी हूं. आप कहां मेरे पराठे खाएंगे. जिसपर डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने तपाक से कहा कि पराठा खिलाओगे तो ही हम आपका काम करेंगे. यह सुनने के बाद फरियादी ने घर से लाए हुए पराठों को डीएम को दे दिया. डीएम ने भी पराठे का टुकड़ा लेकर खाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लिए एडवाइजरी, अदरक, हल्दी, उड़द-मूंग और सब्जी फसलों के लिए किसान करें ये काम
पराठा खाने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारी को शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात की खुशी थी कि डीएम साहब ने उसके घर का पराठा खाया. उधर, इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम शिकायतकर्ता के घर पहुंची. पता चला कि शिकायतकर्ता के बड़े भाई जो लकवाग्रस्त हैं, उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए वह अपने हिस्से की जमीन बेचकर उसका इलाज कराना चाहते हैं. इसी बात को लेकर तीनों भाइयों में विवाद चल रहा है. फिलहाल तीनों को एक साथ बैठाकर बात कराई गई. कहा गया कि भाई के इलाज के लिए सरकारी मदद दिलाई जाएगी. (सूर्या शर्मा औरैया की रिपोर्ट)
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today