गुरु अंगद देव यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का समापन

गुरु अंगद देव यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का समापन

कॉलेज ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएडीवीएएसयू), लुधियाना का चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.

Advertisement
गुरु अंगद देव यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का समापनGADVASU में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कॉलेज ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएडीवीएएसयू), लुधियाना का चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. कॉलेज के डीन डॉ यशपाल सिंह मलिक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कॉलेज के छात्रों और फैकल्टी ने हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. डॉ मलिक ने अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार में कॉलेज की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में डॉ. जेपीएस गिल, निदेशक अनुसंधान, GADVASU, लुधियाना मुख्य अतिथि थे. 

डॉ जेपीएस गिल ने इस बात पर जोर देकर कहा कि प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के अतिरिक्त वे क्रियाएं या गतिविधियां जो विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में संचालित की जाती हैं. इन गतिविधियों में एक्टिव रूप से भाग लेना चाहिए. वहीं डॉ परवेंद्र, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना सम्मानित अतिथि थे. GADVASU के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में कॉलेज के बारे में एक एल्बम भी जारी किया गया जिसमें विगत वर्षों में कॉलेज की सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को दिखाया गया था.

इसे भी पढ़ें- BHU के कृषि अर्थशास्त्री का दावा- वापस नहीं होता कृषि कानून तो न गिरता प्याज का इतना दाम

कार्यक्रम के सह-अध्यक्ष डॉ. सिमरिंदर सिंह सोढ़ी ने कहा कि इस अवसर पर छात्रों ने सुंदर नृत्य और मधुर गीतों के माध्यम से जीवन के रंगीन रंगों को प्रस्तुत किया. वहीं आयोजन सचिव डॉ सतप्रकाश सिंह ने फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज और एक्सटेम्पोर जैसे ऑफस्टेज कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. नवदीप और डॉ कंचन को तात्कालिक रूप से सर्वश्रेष्ठ आंका गया, जबकि समरीत और डॉ मनु को फोटोग्राफी में सर्वश्रेष्ठ माना गया.

इसे भी पढ़ें- 512 किलो प्याज के मिले थे दो रुपये, अब किसान ने नाराजगी में कही ये बड़ी बात

पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, रंगोली और कोलाज मेकिंग में क्रमश: हरप्रिया, हीता गर्ग, शिखा शर्मा और डॉ गुरविंदर बेस्ट परफॉर्मर रहे. हर्षप्रीत कौर, तनिष्का, अभीती, पलक और डॉ. शिखा ने बेहतरीन गायन से दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि जगदीप, जसनूर, सिया, अर्शदीप, जतिन और कोमल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. कॉलेज की छात्राओं डॉ शिखा चौधरी और शेज फारूक को पीएचडी करने के लिए इंटरनेशनल क्रिएट फेलोशिप हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें

TAGS:
POST A COMMENT