देश भर में पौष्टिक आहारों को बढ़ावा देने का प्रयास जारी है. ऐसे में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते दिनों कहा कि देश भर में पोषण से भरपूर भोजन उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर मोटे अनाजों की खरीद होगी. इसके लिए राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. मोटे अनाजों के प्रति लोगों की जागरूकता और इनकी खेती को बढ़ावा देने के लिए साल 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स का नाम दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कृषि मंत्रालय की क्या है खास तैयारी-
कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि मोटे अनाजों की खरीदी MSP के तहत की जाएगी, इसके लिए सभी राज्य केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे जिसके आधार पर राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. राज्य सरकारों द्वारा जिन मोटे अनाजों की खरीदी की जाएगी उसकी जानकारी सार्वजनिक विवरण प्रणाली के माध्यम से देनी होगी.
तोमर ने आगे बताया कि पिछले साल सात राज्यों ने करीब 13 लाख टन मोटे अनाजों की खरीदी की थी और इस साल यह आंकड़ा और बड़ा होगा. उन्होंने आगे बताया कि दलहन और तिलहन फसलों की खरीदी भी MSP के तहत की जा रही जिसके कारण किसानों को लाभकारी मूल्य मिल रहे हैं. हम तिलहन फसलों को बढ़ावा देने की ओर काम कर रहे हैं.
तोमर ने बताया कि देश को कुपोषण जैसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए साल 2023-24 में बड़े पैमाने पर पौष्टिक चावल बांटे जाएंगे. इसके लिए तीन चरण निर्धारित किए गए थे. शुरुआती 2 चरण में चावल बांटे जा चुके हैं. 2023- 24 में आखिरी चरण में फोर्टिफाइड राइस का वितरण किया जाएगा.आपको बता दें कि सामान्य चावल में विटामिन और अन्य पोषक गुणों को मिलाकर फोर्टिफाइड राइस बनाया जाता है. जिससे कुपोषण जैसे रोगों को दूर किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
- जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए इस कंपनी ने उठाए जरूरी कदम, पढ़ें पूरी खबर
- जैसलमेर के सांवता गांव में 2 महीने में हुई 300 भेड़-बकरियों की मौत, नहीं मिला इलाज, पशुपालक परेशान
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि एक देश एक राशन कार्ड मिशन का विस्तार करने का काम किया जा रहा है जिससे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. लोग कहीं से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन खरीद सकेंगे. इससे उन लोगों को खास फायदा होने वाला है जो राज्य के बाहर रहकर काम करते हैं. इसके लिए देश में 5 लाख से अधिक दुकानों में पीओएस मशीनें लगाई गई हैं. जिससे फर्जी राशन कार्ड को पकड़ा जा सकेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today