किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि मंत्रालय के सहयोग से कई संस्थाएं उन्नत तकनीक पर काम रही हैं. इसी कड़ी में अब बिहार के बेगूसराय जिले के किसान बरसात में भी प्याज की खेती कर सकेंगे. दरअसल, कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के द्वारा बीज तैयार किया जा रहा है. इस नए तरीके के तैयार बीज से पहली बार खरीफ के सीजन में प्याज की खेती को सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने बीज का उत्पादन शुरू किया है. हालांकि, किसानों के इस मौसम में प्याज की खेती को लेकर दिलचस्पी न दिखाने के कारण पहली बार कम ही बीज का उत्पादन किया जा रहा है.
फिलहाल बेगूसराय के कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2023 में खरीफ सीजन में प्याज उत्पादन को लेकर किसी प्रकार का कोई लक्ष्य निर्धारित करने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा शुरू की गई इस पहल को अगर सफलता मिलती है तो न सिर्फ इस नए तरीके के बीज से किसान बरसात के मौसम में भी प्याज की खेती कर सकेंगे, बल्कि बेमौसमी सीजन में अच्छे उपज से प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश भी लगेगा.
वैसे तो प्याज की खेती अक्टूबर के महीने में की जाती है और किसान मार्च तक फसल को तैयार भी कर लेते हैं. पर यह पहली बार होगा कि खरीफ सीजन में प्याज की खेती की ओर किसानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा बीजों का उत्पादन किया जा रहा है. यह बीज किसानों को सस्ते दामों पर दिया जाएगा. वहीं इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि अगर किसान चाहेंगे तो उन्हें भी बीज के उत्पादन की तकनीक का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में दिया जाएगा. किसान इसका डेमो कृषि विज्ञान केंद्र में आकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- प्लाइवुड फैक्ट्री को कृषि विभाग का नोटिस, कृषि ग्रेड यूरिया का किया जा रहा था इस्तेमाल
कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने कहा कि, जिस तरह किसान धान की खेती बरसात में करते हैं, वैसे ही किसान प्याज की भी खेती कर सकते हैं. वहीं किसान अगर जुलाई के महीने में प्याज की खेती करते हैं तो बरसात खत्म होते ही यह प्याज तैयार हो जाएगा. जिससे प्याज की बढ़ती कीमत से लोगों को राहत मिलेगा और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. किसानों द्वारा उपजाई गई इस प्याज को 20 से 25 रुपये किलों में आसानी से बेचा जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today