Banarasi Langra Mango: दुबई जाएगा बनारसी लंगड़ा आम, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी 

Banarasi Langra Mango: दुबई जाएगा बनारसी लंगड़ा आम, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम को दुबई भेजे जाने की शुरुआत करेंगे. पैक हाउस में इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement
Banarasi Langra Mango: दुबई जाएगा बनारसी लंगड़ा आम, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी बनारसी लंगड़ा आम दुबई किया जाएगा एक्सपोर्ट, सांकेतिक तस्वीर

भारत के आम दुनियाभर में मशहूर हैं. इन्हीं में से एक 'लंगड़ा आम' भी है. जिसे जीआई टैग भी मिल चुका है. बनारसी लंगड़ा आम की देश के अलावा विदेशों में भी डिमांड है. यही वजह है कि इसे विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बनारसी लंगड़ा आम जल्द ही वाराणसी में नवनिर्मित पैक हाउस से शारजाह, दुबई तक हवाई मार्ग से एक्सपोर्ट किया जाएगा. दरअसल, करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला पैक हाउस बनकर तैयार है. इसने पूरी क्षमता के साथ कार्य करना भी शुरू कर दिया है. वहीं पहली बार पैक हाउस से जीआई टैग मिलने के बाद बनारसी लंगड़ा आम दुबई भेजा जाएगा. 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर इसे दुबई भेजे जाने की शुरुआत करेंगे. पैक हाउस में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी एस राजलिंगम शुक्रवार को पैक हाउस पहुंचे व तैयारियों को जायजा लिया. इसके साथ ही प्राइमरी प्रोसेसिंग एरिया, फ्रूट प्रोसेसिंग एरिया एवं वेजिटेबल प्रोसेसिंग एरिया को देखा एवं उसके बारे में जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी 

एक बयान में, यूपी सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ "अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार एक जल्द खराब होने वाले खाद्य उत्पाद को हरी झंडी दिखाएंगे और पहली बार विदेश भेजेंगे. सरकार किसान उद्यमियों को उनके व्यवसायों से बिचौलियों को खत्म करके निर्यातकों में बदलने का प्रयास कर रही है."

इसे भी पढ़ें- मणिपुरी ब्लैक राइस के यूं ही नहीं मुरीद हैं लोग, जानिए क्या है इसकी खासियत

अंतरराष्ट्रीय मानक का पालन

बयान में कहा गया है, “इससे किसानों की आय बढ़ेगी. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) लगातार काम कर रहा है. पैक हाउस से निर्यात के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस होगा. यहां वैश्विक मानकों के अनुरूप जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थ तैयार किए जाएंगे. पैक हाउस को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्यात के लिए एपीडा द्वारा मान्यता प्राप्त है.” 

इसे भी पढ़ें- Cotton Crop: बेहद कारगर है कपास बुआई का यह नया तरीका, इसके फायदे जान लें

दुबई भेजी जाती हैं बनारस से फल और सब्जियां

गौरतलब है कि बनारस से शारजाह जाने वाले विमान से प्रतिदिन सब्जियां जैसे- हरी मिर्च, भिंडी, मुजफ्फरपुर की लीची, बिहार का जरदालू आम समेत अन्य फल, सब्जियां भेजी जा रही हैं. अब इन सभी को पैक हाउस से भेजने की बात है. 

POST A COMMENT