Agriculture Course 2023 -24: एचएयू कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के लिए जाने कब और कैसे करें अप्लाई

Agriculture Course 2023 -24: एचएयू कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के लिए जाने कब और कैसे करें अप्लाई

Agriculture Course 2023 -24 :चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है .बीएसएसी कृषि. एमएससी कृषि , पीएचडी , कृषि इंजीनियरिग, बायोटेक्नॉलोजी सहित कई कोर्स के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है .

Advertisement
Agriculture Course 2023 -24: एचएयू कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के लिए जाने कब और कैसे करें अप्लाईHAU में विभिन्न कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Agriculture Course 2023 -24 : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है बीएसएसी कृषि. एमएससी कृषि पीएचडी , कृषिइंजीनियरिग, बायोटेक्नॉलोजी सहित कई कोर्स के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है .आवेदन की यह प्रक्रिया 26 जून 2023 तक जारी रहेगी .

बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर के लिए आवेदन करें

स्नातक कृषि के (बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर) लिए छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट(मैन)2023 और एलईईटी 2023 की मेरिट के आधार पर होगा .

पीजी और पीएचडी के इन विषयों में  होंगे दाखिले

 एचएयू हिसार के पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी में दाखिले विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट  पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा एग्री.मेटीयोरोलॉजी, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्रोनॉमी, इंटोमोलॉजी, फोरेस्ट्री, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर, नेमोटोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस शामिल है। मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोसयोलोजी, स्टेटिसटिक्स व जूलॉजी कोर्स शामिल है सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एपारेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशियन, ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज व रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कन्ज्यूमर साइंस कोर्सिज शामिल है

बायो-टेक्नोलॉजी औऱ कृषि इंजीनियरीग  में  होंगे दाखिले

अभ्यार्थी   कालेज आफ बायो-टेक्नोलॉजी में बायोइंफोरमेटिक्स व मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी कोर्सिज के लिए इच्छुक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। कुलपति ने बताया कि सीएसआईआर-यूजीसी-जेआरएफ के विद्यार्थियों के अलावा पीएचडी में दाखिलें दूसरे सेमेस्टर (2023-24) में होंगेकुलपति ने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग, सॉयल एंड वाटर इंजीनियरिंग, रिन्यूऐबल एंड बॉयो-एनर्जी व प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग कोर्स शामिल है। कॉलेज आफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायो-टेक्नोलॉजी कोर्स में इच्छुक विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे.

एमबीए के इच्छुक इन विषयों में ले सकते हैं प्रवेश

इसी प्रकार इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रीन्यूरशिप, गुरुग्राम में एमबीए एग्री-बिजनेस, एमबीए जनरल, मास्टर्स इन रुरल मैनेजमेंट कोर्सिज शामिल है। कृषि महाविद्यालय, हिसार के बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में एमबीए जनरल व एमबीए एग्री-बिजनेस कोर्सिज शामिल है.पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन सिस्टम एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट कोर्सिज भी शामिल है। इसके अलावा एनआरआई व इंडस्ट्री स्पोंसर्स उम्मीदवारों के लिए भी पीजी प्रोग्राम में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ये सारी जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा दी गई 

जाने  क्या है आवेदन शुल्क ?

इन सब कोर्स के लिए  सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रूपये जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रूपये होगी। इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट  hau.ac.in  और  admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में मौजूद होंगी. ये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने यह जानकारी दी गई
 

POST A COMMENT