यूपी के महोबा जिले में लहसुन की बढ़ती कीमतों से परेशान चोरों ने 60 हजार रुपये का लहसुन चुरा लिया. खबर मिलते ही लहसुन चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. लहसुन की बढ़ती कीमतों से आम उपभोक्ता काफी परेशान है. एक महीने में लहसुन के दाम दो बार बढ़ गए हैं. जिसके चलते लहसुन 300 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी मंडी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में घुसकर 60 हजार रुपये का लहसुन चुरा लिया और फरार हो गए. जब दुकानदार ने सामान का मिलान किया तो 8 बोरी लहसुन गायब मिला.
पीड़ित दुकानदार ने लिखित शिकायत देकर शहर कोतवाली पुलिस को दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरी की यह घटना शहर के कीरत सागर इलाके में संचालित थोक सब्जी मंडी में हुई. जहां बढ़ती ठंड के बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मौसम बदलते ही मौसमी चोर सक्रिय हो गए हैं. जो ठंड का फायदा उठाकर बड़े आराम से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस से बेखौफ चोर लहसुन चुराकर भाग गए. बताया जाता है कि आलू, प्याज और लहसुन के थोक विक्रेता मोहम्मद इमरान ने आज जब सब्जी मंडी में अपनी दुकान खोली तो दुकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया. जब दुकान में रखे सामान का मिलान किया गया तो पता चला कि आठ बोरी लहसुन गायब है. जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में टूटा रिकॉर्ड, किसानों ने 5.30 लाख हेक्टेयर में की जीरे की बुवाई, जानें पिछले 4 साल के आंकड़े
यह देख दुकानदार के होश उड़ गए. सब्जी मंडी में चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत है. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि सब्जी मंडी में शराबी और अराजकतत्व घूमते रहते हैं, जिसके कारण चोरी की यह घटना घटी. ऐसे में सब्जी विक्रेता सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है और शिकायत भी दर्ज कराई है. सब्जी व्यापारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
थोक सब्जी विक्रेता मोहम्मद इमरान ने बताया कि उनका 60 हजार रुपये का लहसुन चोरी हो गया है और उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. महोबा थाना प्रभारी ने बताया कि सब्जी मंडी से लहसुन चोरी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़कर लहसुन बरामद कर लिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today