ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में असम के दो यात्री घायल हो गए. ये ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना की पुष्टि की.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह 11:54 बजे नीरगुंडी के पास मंगुली में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे और प्रशासन राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की देखरेख में प्रभावित हिस्से पर बचाव और बहाली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सीपीआरओ मिश्रा के मुताबिक फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक राहत ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरने के कारण तीन ट्रेनों का रूट बदला गया है. ये ट्रेनें धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में किसानों की खुलेगी किस्मत, 1 अप्रैल से सस्ती होगी बिजली, धान की खेती में मिलेगा फायदा!
पीटीआई के मुताबिक ओडिशा फायर ब्रिगेड सर्विस के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में रेलवे की सहायता कर रहे हैं.
रेलवे ने सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर- 8455885999 (भुवनेश्वर) और 8991124238 (कटक) जारी की हैं. अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हमने प्रभावित यात्रियों के लिए एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. हम जल्द ही यात्रियों के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार के लिए वरदान बनेगी कोसी-मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना,केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस में सवार 2 लोग घायल हुए हैं और खतरे से बाहर हैं. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रेन नंबर-12551 से जुड़ी घटना पर अपडेट शेयर कर रहा हूं, असम से कोई हताहत नहीं हुआ है. राज्य के दो लोग- उदलगुरी के विल्सन डिगल और बक्सा के अमीरन निशा घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. (अजय कुमार नाथ का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today