Mustard Price: इन राज्यों में MSP से अधिक हुआ सरसों का दाम, जानें आज का ताजा मंडी भाव
इस समय कई मंडियों में किसानों को सरसों का भाव MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है. इनमें राजस्थान और यूपी शामिल हैं. लेकिन बाकी के राज्यों में अब भी किसानों को एमएसपी से कम दाम पर सरसों बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आइए जानते हैं आज का मंडी भाव.
सरसों रबी सीजन की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इस फसल का भारत की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं, इस समय कई मंडियों में किसानों को सरसों का भाव MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है. इनमें राजस्थान और यूपी शामिल हैं. लेकिन बाकी के राज्यों में अब भी किसानों को एमएसपी से कम दाम पर सरसों बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान में सरसों का दाम 6482 रुपये प्रति क्विंटल है. इसके अलावा हरियाणा और मध्य प्रदेश भी प्रमुख सरसों उत्पादक राज्य हैं. इन राज्यों की मंडियों में भी किसानों को कम कीमत पर उपज बेचनी पड़ रही है. बता दें, केंद्र सरकार ने वर्तमान सीजन के लिए सरसों का एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. आइए जानते हैं राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में सरसों का मंडी भाव क्या है.