अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया पिछले कइ दिनों से मूंगफली में विदेशी डिमांड कम होने से और तेल में व्यापार नहीं होने से व्यापार सुस्त थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में थोड़ा बहुत व्यापार होने से मूंगफली के भाव में 5-10 रुपये का सुधार हुआ है.
मूंगफली तेल में व्यापार होने से मूंगफली तेल लूज के भाव 1260 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हुए हैं. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि मार्च एंडिंग के कारण कोइ ज्यादा व्यापार नहीं करना चाहता है. जो भी व्यापार होंगे वो दो-तीन दिन के लिए ही होगे और आने वाले सप्ताह में व्यापार रुक जाएगा.
ठक्कर ने कहा, दूसरी ओर मूंगफली की दाणाबर क्वालिटी में चीन और अन्य देशों में खास व्यापार नहीं है. इसलिए बड़ी तेजी के संकेत अभी दिखते नहीं हैं. आज गोंडल में 11000 बोरी आसपास की आवक के सामने 11051 बोरी के व्यापार हुए थे. एवरेज क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1025-1055 रुपये प्रति 20 किग्रा था जबकि बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1060-1270 रुपये प्रति 20 किग्रा था.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्य राज्यों में इतना है दाम
राजकोट मंडी में पेंडिंग बोरी में से 17000 बोरी के व्यापार के सामने अभी भी 17000 बोरी पेंड़िंग पड़ी है. एवरेज क्वालिटी की मूंगफली का भाव 940-1240 रुपये प्रति 20 किग्रा था जबकि बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 925-1100 रुपये प्रति 20 किग्रा था. मुंबई बाजार में आज मूंगफली तेल के दाम 1380 से लेकर 1410 तक अलग-अलग क्वालिटी के प्रति 10 किलो थे. आगे भी जब तक विदेशी बाजारों से डिमांड नहीं आती, मूंगफली या मूंगफली तेल के दाम में बड़ा सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है.
हाल के दिनों में महंगाई दर देखें तो इसमें कमी आई है, लेकिन खाद्य तेलों के दाम में कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. खाने का हर तरह का तेल महंगा बना हुआ है. बात चाहे सरसों की करें या मूंगफली और सूरजमुखी तेल की, तो सबके भाव बढ़े हुए हैं. इन तेलों के दाम में उछाल की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई दर बढ़ सकती है. हाल की एक आरबीआई की रिपोर्ट बताती है कि खाद्य तेलों और डेयरी प्रोडक्ट के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की मंडियों क्या है भाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today