Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में सिर्फ 200 रुपये क्विंटल रहा प्याज का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों में क्या है भाव?

Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में सिर्फ 200 रुपये क्विंटल रहा प्याज का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों में क्या है भाव?

प्‍याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जनता परेशान है. वहीं, थोक मंडियों में कीमतें काफी कम हो चुकी हैं. सस्‍ती दरों का लाभ फुटकर बाजार में नहीं मिल रहा है. किसानों को उपज का जितना दाम मिलना चाहिए उतना उन्हें नहीं मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र की एक मंडी में आज प्याज का भाव मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया. ऐसे में आइए जानते हैं आज का मंडी भाव.

Advertisement
महाराष्ट्र की इस मंडी में सिर्फ 200 रुपये क्विंटल रहा प्याज का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों में क्या है भाव?प्याज का दाम

देशभर में एक ओर जहां खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ी हुई हैं. वहीं, दूसरी ओर थोक मंडियों में प्याज की कीमतें आसमान से जमीन पर आ गिरी है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि महाराष्ट्र में किसानों को प्रति क्विंटल न्यूनतम कीमत 200 रुपये तक पहुंच गई है यानी 2 रुपये किलो प्याज. बता दें कि काफी समय से देशभर की मंडियों में प्याज की बंपर आवक हो रही है, जिससे कीमतों में कमी आई है.

वहीं, किसानों से कम दाम पर प्याज खरीदे जाने के बाद भी खुदरा (फुटकर) बाजार में कीमतें 40 से 50 रुपये किलो चल रही हैं, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. तो वहीं किसानों को दाम न मिलने से वो परेशान हैं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के आज के मंडियों का भाव. 

महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव 

अनाज मंडी आवक (क्विंटल) न्‍यूनतम कीमत अधिकतम कीमत औसत कीमत 
कोल्हापुर 4100 1000 3700 2000
संभाजीनगर 2941 500 2500 1500
राहुरी-वम्बोरी 4417 200 3500 2400
मुंबई 8813 800 3000 1900
येवला 10000 500 2870 2200
आंदरसूल 8000 400 2550 2200
अमरावती 474 700 2100 1400
धुले लाल 471     500 2700 2400
लासलगांव 13056 1000 3029 2451
पापी-नायगांव 220 500 2501 2350
शेवगांव 242 500 1800 1150

सोर्स: महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड

इतने फीसदी गिरी प्याज की कीमत

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक  महीने में प्याज की कीमतों में 44 फीसदी की गिरावट आई है. महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह से बढ़ी ठंड और गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से प्याज की आवक बढ़ने से कीमतें गिरती जा रही हैं. इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. 

POST A COMMENT