Onion Price: बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला: 7 दिसंबर से सीमित प्याज आयात

Onion Price: बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला: 7 दिसंबर से सीमित प्याज आयात

प्याज की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए, बांग्लादेश सरकार ने 7 दिसंबर से लिमिटेड इम्पोर्ट की इजाज़त दी है. रोज़ 50 इम्पोर्ट परमिट जारी किए जाएंगे, हर परमिट से 30 टन तक प्याज इम्पोर्ट किया जा सकेगा. सिर्फ़ रजिस्टर्ड इम्पोर्टर ही अप्लाई कर सकते हैं. इस कदम का मकसद कस्टमर्स को राहत देना और मार्केट में सप्लाई बढ़ाकर कीमतों को स्टेबल करना है.

Advertisement
Onion Price: सरकार का बड़ा फैसला: 7 दिसंबर से सीमित प्याज आयातप्याज संकट पर सरकार की पहल

बांग्लादेश में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, जिससे आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों पर असर पड़ रहा था. ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने बाजार को स्थिर रखने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. 7 दिसंबर से सीमित मात्रा में प्याज के आयात की अनुमति दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रित करना है.

कैसे होगा प्याज का आयात?

बांग्लादेश के कृषि मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, सरकार रोज़ 50 आयात परमिट (Import Permits-IP) जारी करेगी. हर एक परमिट से अधिकतम 30 टन प्याज आयात किया जा सकेगा. यानी रोज़ाना नियंत्रित तरीके से बाजार में अतिरिक्त प्याज की सप्लाई बढ़ाई जाएगी, ताकि कीमतें धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर आएं.

कौन कर सकेगा आयात?

बांग्लादेश सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह नियंत्रित रखने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं.

  • केवल वही आयातक (importers) आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 1 अगस्त 2025 से पहले प्याज के निर्यात परमिट (Export Permit) के लिए आवेदन किया था.
  • हर आयातक को केवल एक ही आवेदन करने की अनुमति होगी.
  • इससे बांग्लादेश सरकार सुनिश्चित करेगी कि केवल पुराने और पंजीकृत व्यापारियों को ही आयात की मंजूरी मिले, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो.

कब तक चलेगी यह व्यवस्था?

  • अधिकारियों ने बताया है कि यह नियंत्रित आयात प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी.
  • यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा.
  • यदि सप्लाई सुधर जाती है और कीमतें सामान्य होती हैं, तो आयात की आवश्यकता कम हो सकती है.
  • लेकिन यदि कीमतें फिर बढ़ती हैं, तो आयात प्रक्रिया को जारी रखा जा सकता है.

उपभोक्ताओं और किसानों पर क्या असर पड़ेगा?

  • उपभोक्ताओं के लिए राहत
  • प्याज आयात का सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को मिलेगा.
  • सप्लाई बढ़ने से बाजार में उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें धीरे-धीरे नीचे आने की उम्मीद है.

किसानों के लिए क्या बदलेगा?

  • किसानों को चिंता हो सकती है कि बाजार में बाहरी प्याज आने से कीमतें गिर सकती हैं.
  • लेकिन बांग्लादेश सरकार कहती है कि यह आयात सीमित और अस्थायी है.
  • इसका मकसद सिर्फ अत्यधिक महंगाई को रोकना है, न कि किसानों के हितों को नुकसान पहूंचाना.

स्थिर और संतुलित प्याज बाजार

यह फैसला साफ दिखाता है कि बांग्लादेश सरकार बाजार को संतुलित करने के लिए नियंत्रित कदम उठा रही है. सीमित आयात से न तो बाजार में अचानक भारी मात्रा में प्याज आएगा और न ही कीमतें ज्यादा गिरेंगी. साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत मिलेगी.

अंत में, यह कदम बांग्लादेश सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें जब-जब बाजार अस्थिर होता है, तो समय रहते जरूरी कार्रवाई की जाती है-ताकि किसान, व्यापारी और आम जनता-तीनों के हित सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: 

MS धोनी भी करते हैं सोयाबीन और मटर की इस किस्म की खेती, जानिए क्या है खासियत
छोटा पेड़, बड़ा रोजगार: खजूर से किसानों को मिल सकता है बड़ा मुनाफा

POST A COMMENT