केरल, तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर भारत में बरसेंगे बादल, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

केरल, तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर भारत में बरसेंगे बादल, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

10 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, लक्षद्वीप, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 

Advertisement
केरल, तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर भारत में बरसेंगे बादल, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेटइन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने आज भी देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण इस पूरे सप्ताह केरल माहे और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने कहा है कि अगले तीन दिनों के अंदर महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के तटीय और घाट क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है. 10 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, लक्षद्वीप, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 

मॉनसून की नए क्षेत्रों से वापसी नहीं हुई है. अभी भी इसकी वापसी की लाइन नूतनवा, सुल्तानपुर, नर्मदापुरम, खरगांव, नंदुरबार और नवसारी से होते हुए गुजर रही है. उम्मीद की जा रही है कि अगले दो दिनों के अंदर यह गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बचे हुए को कवर करते हुए इन क्षेत्रों से वापसी कर जाएगा. इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र और बिहार के कुछ हिस्सों से भी मॉनसून की वापसी हो जाएगी. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.  

ये भी पढ़ेंः किसानों ने ट्रैक्टर खरीदने में जमकर खर्च किया पैसा, एक महीने के अंदर बिक्री आंकड़ों में दोगुना उछाल, ये है वजह

अरब सागर के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन

देश के वर्तमान मौसम प्रणाली की बात करें तो अरब सागर में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले तीन चार दिनों के अंदर यह एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा. इसके साथ ही टर्फ लाइन कोमोरिन एरिया से उत्तर कोंकण के तट तक जा रहा है. एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन श्रीलंका और उसके आस-पास के क्षेत्र में भी स्थित है. इधर पूर्वी असम के ऊपर के साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर स्थित है. 

ये भी पढ़ेंः Gujarat: नवरात्रि के दौरान मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी, गरबा पर संकट के बादल!

झारखंड में हुई बारिश

इधर झारखंड में आज भी मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. यहां हो रही बारिश ने पूजा का मजा खराब कर दिया है. क्योंकि लोग बारिश के कारण पूजा पंडाल नहीं घूम पा रहे हैं. राजधानी रांची में भी बुधवार को शाम के समय लगातार दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई. इसके साथ वज्रपात भी हुआ. आज भी मौसम विज्ञान केंद्र रांची की तरफ से कहा गया है कि दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम के समय फिर से तेज बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसके साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

 

POST A COMMENT