पूरे उत्तर पश्चिम भारत से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली और यूपी में ठंड की आहट महसूस की जा रही है. भारत मौसम विभाग की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर बंगाल की खाड़ी से मॉनसून की वापस की हो चुकी है. अगले दो दिनों के दौरान इसके गुजरात के छोटे बच हुए हिस्से, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से वापस करने की उम्मीद बनी हुई है. इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसके साथ ही अगले दो दिनों के अंदर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे भारत वर्ष से वापसी कर लेगा.
इसके बाद दक्षिण भारत में उत्तर पूर्वी मॉनसून के प्रबल होने और इस दौरान बारिश होने की संभावना है. देश में इस वक्त बन रहे मौसम प्रणाली की बात करें तो मध्य अरब सागर में एक डिप्रेशन बना हुआ है, जिसके अगले 24 घंटे में एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है. यह पश्चिम उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इसके अलावा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि अगले दो दिनों के अंदर यह और अधिक बढ़ेगा और कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान में जल रही है पराली पर दिल्ली में प्रदूषण पर है नियंत्रण, जानें क्यों
इस सभी मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. दक्षिण-पूर्व मॉनसून के वर्षा की गतिविधि आज से दक्षिण भारत में शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 अक्टूबर तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar: गुरारू में पहली बार किसी किसान ने की केले की खेती, अब होगा 6 लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा
15 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने कहा है कि आज पूरे आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी रहेगा. इसके साथ ही तमिलनाडु में भी अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोंकण और गोवा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today