एमपी, उत्तराखंड और यूपी में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

एमपी, उत्तराखंड और यूपी में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर बन रहे डिप्रेशन के कारण अगले तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है.

Advertisement
एमपी, उत्तराखंड और यूपी में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्टआज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. देश में इस समय चल रहे वर्तमान मौसम प्रणाली की बात करें तो मॉनसून ट्रफ अब बीकानेर, सीकर, शिवरपुरी, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र पेंड्रा रोड, राउरकेला, दीघा से होकर गुजरती है और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है और औसत से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है.  वर्तमान में देश में स्थित इस मौसम प्रणाली के कारण कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर बन रहे डिप्रेशन के कारण अगले तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिला है. 12 सितंबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि आज पश्चिमी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP में जारी रहेगा मूसलाधार बारिश का दौर, उत्‍तराखंड, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ के लिए भी अलर्ट जारी

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी भारी से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज हरियाणा और राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने दिल्ली में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. 

ये भी पढ़ेंः Weather Today: उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में बाढ़ का खतरा

इन राज्यों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश को देखें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार  पूर्वी मध्य मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, मध्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई हुई. उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

 

POST A COMMENT