दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के खत्म होते ही दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में चलने वाली हवाओं के प्रभाव से होने वाली बारिश से दक्षिण भारत के कई राज्यों में जनजवीन को प्रभावित कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य के चार जिलों में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है. आज चेन्नई तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपुट्टू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने कहा कि दक्षिण दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और मंगलवार की शाम को एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह डीप डिप्रेशन का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा. साथ ही 17 अक्टूबर की सुबह दबाव के रूप में चेन्नई के निकट पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तर तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा.
ये भी पढ़ेंः आज पूरे देश से विदा हो गया दक्षिण पश्चिम मॉनसून, दक्षिण-पूर्व के कई राज्यों में बिगड़ा मौसम
इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से 17 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों सहित दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. राज्य में होने वाली भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राहत और बचाव के लिए पूरी व्यवस्था की है. राज्य और केंद्र की आपदा प्रबंधन टीमों को चेन्नई के आस-पास के जिलों में 26 जगहों पर स्टैंडबाय पर रखा गया है. इसके साथ ही चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों अत्यधिक बारिश होने से उत्पन्न हुई स्थितियों के लिए 219 नावों को तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बारिश से सबकुछ अस्त-व्यस्त, कॉलोनी और सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी
इधर आईएमडी ने बेंगलुरू में अगले तीन तक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां पर अगले तीन दिनों के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यहां के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. क्योंकि कर्नाटक से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी 15 अक्टूबर को ही हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल बेंगलुरु, कोलार, चिकबल्लापुर, तुमकुरु, रामानगर, मांड्या, चामराजनगर, उत्तर कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, हसन, कोडागु, धारवार्ड, बेलगावी और हावेरी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, इसे लेकर येलो और ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today