UP News: यूपी में बढ़ी बाघों और हाथियों की संख्या, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, जानें वजह

UP News: यूपी में बढ़ी बाघों और हाथियों की संख्या, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, जानें वजह

इससे पहले बीते 10 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघों की मृत्यु की घटना का संज्ञान लिया था.

Advertisement
UP News: यूपी में बढ़ी बाघों और हाथियों की संख्या, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, जानें वजहवृक्षों के समुचित संरक्षण के फलस्वरूप वन्य जीवों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

उत्तर प्रदेश में बीते छह साल में बाघों और हाथियों की संख्या बढ़ गई है. दरअसल प्रदेश में पौधरोपण महाभियान का ही नतीजा है कि प्रदेश के हरित क्षेत्रफल में ना सिर्फ वृद्धि दर्ज की गई है, बल्कि वृक्षों के समुचित संरक्षण के फलस्वरूप वन्य जीवों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. प्रदेश में राष्ट्रीय पशु बाघ की संख्या विगत पांच साल में 118 से बढ़कर 173 हो गयी है. इसी प्रकार हाथियों की संख्या भी 265 से बढ़कर 352 हो गयी है. यही नहीं राज्य पक्षी सारस की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. विगत पांच वर्षों में सारस की संख्या 13,670 से बढ़कर 17,586 हो गयी है.

बता दें कि प्रदेश की सत्ता संभालते ही पर्यावरण को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक जोर प्रदेश की हरितिमा बढ़ाने पर दिया. इसी का नतीजा है कि वृक्षारोपण महाभियान 2023 से पहले ही योगी सरकार 2017-18 से लेकर 2022-23 तक यूपी में कुल 136.98 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें- UP: सीएम योगी ने किया 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' अभियान की शुरुआत, सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंडिंग टॉपिक

इससे पहले बीते 10 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघों की मृत्यु की घटना का संज्ञान लिया था. उन्होंने प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह एवं वन विभाग के अन्य अधिकारियों को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे.

देश में बाघों की संख्या बढ़ी

बीते दिनों प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर देश में बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक वर्ष 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी. पिछले 4 साल में 200 बाघ बढ़े. इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी. बता दें कि बाघों की संख्या का आंकड़ा हर चाल साल के अंतराल पर ही जारी किया जाता है.  

यूपी के पीलीभीत में पहला हाथी रिजर्व

उत्तर प्रदेश में जल्द ही पहला हाथी अभयारण्य (एलीफेंट रिजर्व) बनाने की तैयारी है. केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय (एमओएफई) ने तराई हाथी रिजर्व (टीईआर) को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसे दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) और पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआण सहित 3,049.39 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा.

 

POST A COMMENT