Sem Ki Kheti: सर्दियों में खेती के लिए बेस्ट है सेम की ये वैरायटी, सस्ते में यहां से खरीदें बीज Sem Ki Kheti: सर्दियों में खेती के लिए बेस्ट है सेम की ये वैरायटी, सस्ते में यहां से खरीदें बीज
सेम की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा बन गई है. किसान सेम की खेती कर कम लागत में अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं. ऐसे में इस सर्दी आप भी सेम की खेती करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम आपके लिए ऑनलाइन सेम का बीज बेच रहा है.
सेम की खेतीसंदीप कुमार - Noida,
- Jan 01, 2026,
- Updated Jan 01, 2026, 10:56 AM IST
देश में किसान अब पारंपरिक फसलों के साथ-साथ कम समय में बढ़िया मुनाफा देने वाली सब्जियों की भी खेती करने लगे हैं. इस दौरान किसान अब सीजनल सब्जियों की खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे है. सेम भी कुछ इसी तरह की फसल है, जिसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. सेम की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसको सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी होता है, इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही रोग होता है. ऐसे में अगर आप भी सेम की खेती करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं और खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
किसान यहां से खरीदें सेम का बीज
- किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर सब्जियों वाली फसलों की खेती कर रहे हैं.
- कमाई के लिहाज से भी किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं.
- ऐसे में राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सेम की 'काशी बौनी-207' किस्म के बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं.
- साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं और सेम की खेती कर सकते हैं.
काशी बौनी-207 किस्म की खासियत
- 'काशी बौनी-207' सेम की एक खास वैरायटी है.
- इस किस्म को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (IIVR), वाराणसी द्वारा विकसित किया गया है.
- ये एक उच्च उपज वाली, झाड़ीनुमा सेम की किस्म है.
- इस किस्म को कम जगह में उगाई जा सकती है.
- ये किस्म बिना मचान के भी अच्छी पैदावार देती है.
- इस किस्म की खेती खासकर सर्दी के मौसम में की जाती है.
काशी बौनी-207 किस्म की कीमत
- अगर आप भी सेम की खेती करना चाहते हैं तो इसके बीज उपलब्ध हैं.
- आपको इसके 20 ग्राम के बीज का पैकेट फिलहाल 30 फीसदी की छूट के साथ मिल जाएगा.
- ये बीज आपको मात्र 35 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
- इसे खरीद कर आप आसानी से सेम की खेती कर सकते हैं.
किसान ऐसे करें सेम की खेती
- सेम की खेती करने के लिए, सबसे पहले किसानों को खेत की तैयारी करनी चाहिए.
- सेम की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.
- खेत में जल निकास का उचित प्रबंध होना चाहिए.
- वहीं, बीज बोने से पहले बीजों को 1 किलोग्राम बीज को 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा से उपचारित करें.
- इसके बाद तैयार की गई खेत में बीज की बुवाई करें.