झारखंड में इन मुद्दों पर जनता के बीच जा रहे बीजेपी नेता, जल्द आएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

झारखंड में इन मुद्दों पर जनता के बीच जा रहे बीजेपी नेता, जल्द आएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीजेपी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. यह मुद्दा लोगों को भी पसंद आ रहा है.

Advertisement
झारखंड में इन मुद्दों पर जनता के बीच जा रहे बीजेपी नेता, जल्द आएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्टबीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)

झारखडं में इस वक्त सियासत तेज हो रही है. चुनावों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नेता झारखंड दौरे पर हैं. परिवर्तन रैली की शुरुआत हो चुकी है. इस सबके बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के झारखंड दौरे से झारखंड में सियासी गहमा गहमी और बढ़ गई है. राजीव कुमार ने यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की और  चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. इसके बाद आज रांची में राज्य भर के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. खूंटी में एक रैली को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो वह घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को निराश करने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा और पंजाब से भी शुरू हुई मॉनसून की विदाई, पर विदा होने में लगेगा समय, जानिए क्यों?

अन्नपूर्णा देवी ने साधा निशाना

इधर पलामू के छत्तरपुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरने की सरकार ने जो वायदे किए थे, उन वादों को पूरा करने में सरकार पूरी तरह असफल रही है. सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ यह परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मईयां सम्मान योजना को लेकर हमला बोलते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस योजना के जरिए राज्य सरकार राज्य के बहनों को ठगने का काम कर रही है. लेकिन राज्य की बहनें इस झांसे में नहीं आने वाली हैं.

ये भी पढ़ेंः HAU ने हरे चारे के लिए मक्‍का की नई किस्‍म बनाई, मात्र इतने दिनों में मिलेगी बंपर पैदावार

इस दिन जारी हो सकती है पहली लिस्ट

बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे को भी पूरी तरह भुनाना चाहती है. इसलिए सभी बड़े मंचों से बीजपी के नेता सोरेन परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि चंपाई सोरेन के साथ अन्याय हुआ है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन का आदिवासी प्रेम सिर्फ एक परिवार के लिए है. वह सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में हुए उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान अभ्यर्थियों की मौत का मामला भी उठाया. इस बीच खबर यह है कि नवरात्रि के दौरान उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

 

POST A COMMENT