6 महीने पहले 2 लाख रुपए देकर खरीदा था ट्रैक्टरउत्तर प्रदेश के झांसी में 6 माह पहले एक युवा किसान ने बड़ी उम्मीद से ट्रैक्टर खरीदा था. सोचा था कि फसल अच्छी होगी तो किस्त चुका देगा. लेकिन बारिश के कारण उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया और समय पर किस्त नहीं चुका पा रहा था. हारे किसान ने अपने छत पर जाकर फांसी लगा ली. जब कपड़े डालने के लिए गई छोटी बहू ने उसे फांसी पर लटका देखा तो शोर मचाया. इसके बाद पड़ोसी व परिजन पहुंचे तो उसे उतारकर मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
सोनू राजपूत के पुत्र अखिलेश राजपूत की उम्र 28 साल थी. मृतक किसान चिरगांव थानान्तर्गत मोड़कला गांव का रहने वाला था. उसका 7 साल का एक बेटा आर्यन है. छोटे भाई मोनू और चाचा अभिनव ने बताया कि 6 महीने पहले अखिलेश ने बड़ी उम्मीद से 2 लाख रुपए देकर स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर फाइनेस कराया था, जिसकी 6 माह एक लाख रुपए की किस्तें देनी थी. मगर इस बार भारी बारिश के कारण उसकी धान की खेती खराब हो गई और किस्त चुकाने को लेकर परेशान रहने लगा. परिजनों ने बताया कि उसे काफी समझाया गया था, लेकिन वह मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था.
मृतक किसान के छोटे भाई मोनू और चाचा अभिनव ने आगे बताया कि भाई दूज पर उसकी पत्नी बेटे के साथ मायके गई हुई थी. आज सुबह खेती के काम से उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे. उसका भाई घर के बाहर था और छोटी बहू घर में नहा रही थी. इसी मौके का लाभ उठाकर अखिलेश ने अपने घर की छत पर जाकर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद जब छोटी बहू नहाने के बाद कपड़े डालने गई तो उसने वहां अखिलेश को फांसी पर लटका देखा. ये देखकर वह डर गई और शोर मचाने लगी. बहू का शोर सुनकर पड़ोसी फौरन वहां पहुंचे और परिजनों को बुलाकर उसे फांसी से नीचे उतारा गया. इसके बाद अखिलेश को आनन-फानन में झांसी मेडिकल कालेज लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं इस मामले पर चिरगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस सुसाइड का वास्तविक कारण जानने के लिए छानबीन कर रही है. फिलहाल इस मामले में पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
(रिपोर्ट- प्रमोद कुमार गौतम)
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today