ग्वालियर के डबरा में एक किसान को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिला शालू और इस रैकेट का सरगना लल्ला तोमर शामिल हैं. पुलिस ने पहले से ही इन दोनों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
ऐसे हुआ हनीट्रैप रैकेट का खुलासा
यह मामला डबरा सिटी थाना पुलिस को एक सूचना के बाद सामने आया. पुलिस को जानकारी मिली कि हनीट्रैप गिरोह के सरगना और महिला ब्लैकमेलर पिछोर पुलिया के पास छिपे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान लल्ला तोमर और शालू के रूप में बताई.
किसान को हनीट्रैप में फंसाकर होटल बुलाया
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के तीन और सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इन आरोपियों ने भितरवार निवासी एक किसान को शालू नामक महिला के जरिए फंसाया था. शालू ने किसान से मिलने का बहाना बनाया और उसे डबरा के संगम होटल में बुलाया.
ट्रांसफर कराए 20 हजार रुपये
महिला ने किसान को होटल के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद किसान का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने किसान से छह लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर उन्होंने किसान से मारपीट की. इसके बाद, उन्होंने पीड़ित से बीस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
पीड़ित किसान इस घटना के बाद थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से इस तरह के अपराधों में लिप्त था और अब इसका पर्दाफाश हुआ है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे इस गिरोह के और भी अपराध सामने आ सकते हैं.
-सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today