Ram Mandir: एटा से पहुंचा 2,400 किलो का घंटा और सोना जड़ा विशाल नगाड़ा बना आकर्षण, जानें खासियत

Ram Mandir: एटा से पहुंचा 2,400 किलो का घंटा और सोना जड़ा विशाल नगाड़ा बना आकर्षण, जानें खासियत

यह कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया था. लंबी प्रक्रिया में सावधानीपूर्वक आकार देना और मापना, सांचे के लिए लकड़ी के टेम्पलेट बनाना, धातु तैयार करना, ट्यूनिंग, पीसना और क्लैपर को फिट करना शामिल है.

Advertisement
Ram Mandir: एटा से पहुंचा 2,400 किलो का घंटा और सोना जड़ा विशाल नगाड़ा बना आकर्षण, जानें खासियत10 किलो मीटर तक सुनाई देगी घंटे की आवाज.

UP News: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. समारोह की तैयारी बहुत ही धूम धाम से चल रही है. इसी कड़ी में एटा के जलेसरवासियों की तरफ से राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2,400 किलो का घंटा सौंपा गया हैं. दावा किया जा रहा है कि एक ही ढलाई में बने इस घंटे की आवाज दस किलोमीटर तक जाएगी. इसके साथ ही 51 किलो के सात और घंटे भी सौंपे गए है. 500 रामभक्तों के साथ अयोध्या आए आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि पहुंचे. इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेन्द्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे मंदिर के निमित्त सौंपे. जो अब राम भक्तों के लिए अकर्षण का केंद्र बनेंगे.

घंटी बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए, प्रशांत मित्तल ने इसकी विशिष्टता पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि इसे एक ही टुकड़े के रूप में तैयार किया गया है, जिससे यह कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया था. लंबी प्रक्रिया में सावधानीपूर्वक आकार देना और मापना, सांचे के लिए लकड़ी के टेम्पलेट बनाना, धातु तैयार करना, ट्यूनिंग, पीसना और क्लैपर को फिट करना शामिल है.

इससे पहले अक्टूबर 2022 में, योगी आदित्यनाथ ने एटा की अपनी यात्रा के दौरान, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भव्य घंटी के महत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि घंटी यह सुनिश्चित करेगी कि "सनातन हिंदू धर्म की आवाज दुनिया भर में सुनी जाए". वहीं गुजरात से विशेष रथ से 500 किलो का विशाल नगाड़ा रामनगरी पहुंचा, जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने स्वीकार किया. साथ ही आश्वासन दिया कि इसे उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा. गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकारने की संस्तुति की है.

ये भी पढ़ें- Lohri 2024: लोहड़ी पर बनाएं ये खास पंजाबी डिश, जानें इसकी आसान रेसिपी

नगाड़ा लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है. ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है. इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है. राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के इस प्रतीक विशाल नगाड़ा का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है.

PM मोदी ने दिया यह खास संदेश

बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.’

 

POST A COMMENT