भारतीय खाना दुनियाभर में मशहुर है. विदेशी भी बड़े चाव से भारतीय व्यंजन खाते हैं. भारतीय खाने का अहम हिस्सा रोटी है. इसमें नान से लेकर मिस्सी रोटी तक लोगों को खूब पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे बड़ी रोटी बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी भारत के पास है. सबसे बड़ी रोटी का वजन करीब 145 किलोग्राम तौला गया. जो गुजरात के जामनगर में बनी थी, लेकिन अब भारत के ही एक दूसरे शहर ने उस रिकॉर्ड को तोड़ने की ठान ली है.
सबसे बड़ी रोटी को खास मौके पर बनाया जाता है और इस एक रोटी से ही सैकड़ों लोगों का पेट भर जाता है. आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी रोटी भारत के किस शहर में बनाई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा में दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाने की तैयारी की जा रही है. इस सबसे बड़ी रोटी को अगले माह के पहले सप्ताह में हरिशेवा धाम में बनाया जाएगा. यहां 151 किलो की रोटी बनाकर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा.
इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात के जामनगर के पास था. यहां 145 किलो की रोटी बनाई गई थी. दरअसल भीलवाड़ा में महंत हंसराम के सानिध्य में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ये आयोजन 8 अक्टूबर को होगा. इसी आयोजन में दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाई जाएगी, जिसे बनाने के लिए एक दर्जन हलवाई काम करेंगे. वहीं इस रोटी को धीमी आंच पर सेक कर पकाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Agri Drone: राजेंद्र दास के ड्रोन कर रहे कमाल, किराए पर ले रहे किसान, काम हो रहा आसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस रोटी को बनाने के लिए एक दर्जन हलवाई काम करेंगे. वहीं इस रोटी को बनाने के लिए 16 गुना 16 फीट का खास तवा बनवाया गया है. इस रोटी को धीमी आंच पर पकाया जाएगा. इसके लिए 17 से 18 भट्टी जलाई जाएंगी. रोटी बनने के बाद मिक्स सब्जी के साथ सैकड़ों लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. रोटी का साइज 11 गुणा 11 फीट होगा और मोटाई तीन इंच की होगी. दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाने में 155 किलो गेहूं का आटा लगेगा. ये रोटी जब बनकर तैयार होगी तो इसका वजन करीब 151 किलोग्राम तक होगा.
गुजरात के जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी रोटी का निर्माण किया गया था इसका वजन 145 किलो था. इस रोटी ने वर्ष 2012 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. रोटी का साइज 10 गुणा 10 फीट का था. इस रिकॉर्ड को तोड़ने और नया रिकॉर्ड कायम करने की कवायद चल रही है. इसके लिम्का बुक रिकॉर्डस को आवेदन किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today