वक्फ संशोधन बिल, 2025 गुरुवार देर रात को पारित हो गया. पहले इसे लोकसभा में और बाद में राज्यसभा में पारित कराया गया. राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 128 वोट तो विरोध में 95 वोट गिरे. इससे पहले लोकसभा में यह बिल 288-232 वोटों से पारित हो गया था. इस बिल के पारित होते ही इसकी संपत्तियों को लेकर तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. इसमें एक सवाल ये भी है कि वक्फ संपत्ति के दायरे में खेती की कितनी जमीन है.
इसका जवाब जानने से पहले कुछ जरूरी तथ्यों के बारे में जान लेते हैं. जैसे वक्स एक्ट 1995 क्या है. दरअसल, इसी एक्ट को लेकर तमाम तरह के विरोध और समर्थन चल रहे थे. वक्फ एक्ट, 1995 के जरिये ही भारत में वक्फ संपत्तियों की देखरेख और उसका पूरा प्रबंधन होता है. इस एक्ट के अनुसार, वक्फ को “इस्लाम में पवित्र, धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए चल या अचल संपत्ति का दान” के रूप में परिभाषित किया गया है. यानी इसी एक्ट के तहत वक्फ की सभी जमीनों और संपत्तियों का हिसाब रखा जाता है.
अब सवाल है कि वक्फ संपत्तियां क्या हैं जिस पर इतना विरोध होता रहा है. वक्फ संपत्तियां अनिवार्य रूप से इस्लाम के मानने वाले लोगों द्वारा धार्मिक, धर्मार्थ या सामाजिक उद्देश्यों के लिए दान की गई संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों का प्रबंधन समुदाय के सदस्यों द्वारा किया जाता है, और हर राज्य में एक वक्फ बोर्ड होता है जो उनके कामकाज की देखरेख करता है. भारत के वक्फ एसेट मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में 30 वक्फ बोर्ड हैं.
वक्फ बोर्ड 8.7 लाख संपत्तियों में लगभग 9.4 लाख एकड़ जमी को कंट्रोल और मैनेज करता है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपये है, जिससे यह देश का तीसरा सबसे बड़ा जमीन मालिक (लैंड ऑनर) बन गया है.
ये भी पढ़ें: वक्फ के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी! BJP ने कर्नाटक सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
रिपोर्ट के अनुसार, कब्रिस्तानों की संपत्ति 1,50,516 (17%) है, मस्जिदों की संपत्ति 1,19,200 (14%) है, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स जैसे कि दुकानें (1,13,187) और घर (92,505) शामिल हैं. साथ ही कृषि भूमि यानी खेती की जमीनों में 1,40,784 (16%) प्रॉपर्टी हैं. दरगाह और मजार जैसे धार्मिक स्थलों की कुल संपत्ति 33,492 है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वक्फ बोर्ड ने 8,72,328 अचल और 16,713 चल संपत्तियां रजिस्टर्ड की हैं. इसके अलावा वक्फ बोर्ड के पास 3,56,051 वक्फ एस्टेट भी रजिस्टर हैं.
ये भी पढ़ें: भारत पर ट्रंप का टैरिफ, क्या अब अमेरिका से आने वाले बादाम पर कम होगी इंपोर्ट ड्यूटी?
cnbctv18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का सबसे बड़ा हिस्सा है, जो 2,32,547 संपत्तियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 27% है. महत्वपूर्ण वक्फ संपत्तियों वाले अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल में 80,480 संपत्तियां, पंजाब में 75,965 संपत्तियां, तमिलनाडु में 66,092 संपत्तियां और कर्नाटक में 62,830 संपत्तियां शामिल हैं. इसके विपरीत, गुजरात, तेलंगाना और केरल में कुछ कम वक्फ संपत्तियां हैं, जिनकी संख्या क्रमशः 39,940, 45,682 और 53,282 है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today