scorecardresearch
Trains Cancelled: स‍ितंबर-अक्‍टूबर में इस रूट की 31 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 5 डायवर्ट

Trains Cancelled: स‍ितंबर-अक्‍टूबर में इस रूट की 31 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 5 डायवर्ट

भारत में रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की बेहतर आवाजाही और बेहतर यात्री सुविधा के लिए रूट मेंटेनेंस का काम किया जाता है. वहीं रेलवे रेल नेटवर्क में विस्‍तार के लिए भी लगातार तेजी से काम कर रहा है. इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं हैं और कई बदलाव किए गए हैं.

advertisement
31 र्टेनें रद्द. (फाइल फोटो) 31 र्टेनें रद्द. (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने और रेल नेटवर्क की पहुंच बढ़ाने और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए लगातार तकनीकी बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेने रद्द, कई के ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव करने का फैसला किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को ध्‍यान में रखते हुए आने वाली अलग-अलग तारीखों को इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 31 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, पांच ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलने का फैसला किया है.

विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह ब्‍लॉक पर चलेगा काम

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट गुजरने वाली ट्रेनों मे सफर करने वाले हैं तो यह अपडेट जरूर पढ़ लें. ट्रेनों के रद्द होने, रूट और टाइम बदलने की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन यात्रा को सुगमता बनाने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा. इस कारण से कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं, जबकि‍ कई का रूट डायवर्ड और री-शेड्यूल किया जा रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  1. गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  2. गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  3. गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस 26 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  4. गाड़ी सं. 22354 एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस 29 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  5. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  6. गाड़ी सं. 03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 22, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  7. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  8. गाड़ी सं. 03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  9. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  10. गाड़ी सं. 03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को
  11. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 22, 23, 29, 30 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  12. गाड़ी सं. 03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  13. गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  14. गाड़ी सं. 03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  15. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  16. गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  17. गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 23 एवं 30 सितम्बर 2024 को कैंसिल रहेगी
  18. गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  19. गाड़ी सं. 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 23 एवं 30 सितम्बर 2024 को कैंसिल रहेगी
  20. गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  21. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  22. गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  23. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  24. गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  25. गाड़ी सं. 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  26. गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 01 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  27. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  28. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  29. गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 23, 25, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  30. गाड़ी सं. 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी
  31. गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट

  1. गया से 22 सितंबर, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-मद्रास एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगड़ा-दुव्वाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जाएगी
  2. सिकंदराबाद से 02 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटी-माजरी के रास्ते चलाई जाएगी
  3. दानापुर से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी
  4. दरभंगा से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी
  5. रक्सौल से 24 सितम्बर, 2024 को खुलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी

री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी यह ट्रेन

रक्सौल से 06 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जाएगी.