तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी. इस मौके पर प्राकृतिक खेती के लिए मशहूर कृषि विशेषज्ञ सुभाष पालेकर को ‘वाई एस राजशेखर रेड्डी मेमोरियल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस योजनाएं बनाएगी. रेवंत रेड्डी ने बताया कि उनके साथ उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी इस योजना को तैयार करने में मदद करेंगे. उनका मानना है कि यह पहल किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल किसानों को यूरिया की कमी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण समस्या बढ़ गई है. रेवंत रेड्डी ने संकेत दिया कि रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने के लिए प्राकृतिक खेती मददगार साबित होगी.
प्राकृतिक खेती में रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता और इसमें पशुपालन, प्राकृतिक खाद और पारंपरिक कृषि ज्ञान का इस्तेमाल करके फसल उगाई जाती है. यह खेती स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल मानी जाती है और यह जैविक खेती से अलग है.
रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि वे वाई एस राजशेखर रेड्डी (YSR) के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. इनमें प्राणाहिता-चेवेला और श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं. उन्होंने याद दिलाया कि यशवंत रेड्डी चाहते थे कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. रेवंत ने कहा कि वे और कांग्रेस नेता, जिसमें YSR की बेटी वाई एस शर्मिला भी शामिल हैं, इस दिशा में लगातार काम करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वायएसआर ने किसानों और विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं लागू की थीं, जैसे किसानों को मुफ्त बिजली और छात्रों की ट्यूशन फीस की वापसी. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में शुरू की गई योजनाएं अब भी लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं.
रेवंत रेड्डी ने विशेष रूप से यह बताया कि उनके शासन में गरीबों के लिए सबसिडी पर चावल की योजना को और बेहतर बनाकर उच्च गुणवत्ता वाला चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, जो देश में पहली बार हो रहा है. इस अवसर पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़, YSR के मित्र और पूर्व कांग्रेस राज्यसभा सदस्य के वी पी रामचंद्र राव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today