तेलंगाना में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, CM रेवंत रेड्डी बोले- इससे यूरिया की खपत घटेगी

तेलंगाना में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, CM रेवंत रेड्डी बोले- इससे यूरिया की खपत घटेगी

तेलंगाना CM ए रेवंत रेड्डी ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का ऐलान किया. यूरिया की कमी के समाधान और पर्यावरण हित में यह पहल किसानों के लिए नई उम्मीद लाएगी. योजना बनाने में उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री भी सहयोग करेंगे.

Advertisement
तेलंगाना में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, CM रेवंत रेड्डी बोले- इससे यूरिया की खपत घटेगीतेलंगाना में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी. इस मौके पर प्राकृतिक खेती के लिए मशहूर कृषि विशेषज्ञ सुभाष पालेकर को ‘वाई एस राजशेखर रेड्डी मेमोरियल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस योजनाएं बनाएगी. रेवंत रेड्डी ने बताया कि उनके साथ उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी इस योजना को तैयार करने में मदद करेंगे. उनका मानना है कि यह पहल किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगी.

प्राकृतिक खेती से यूरिया की कमी का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल किसानों को यूरिया की कमी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण समस्या बढ़ गई है. रेवंत रेड्डी ने संकेत दिया कि रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने के लिए प्राकृतिक खेती मददगार साबित होगी.

प्राकृतिक खेती क्या है?

प्राकृतिक खेती में रसायनों का इस्‍तेमाल नहीं होता और इसमें पशुपालन, प्राकृतिक खाद और पारंपरिक कृषि ज्ञान का इस्तेमाल करके फसल उगाई जाती है. यह खेती स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल मानी जाती है और यह जैवि‍क खेती से अलग है.

YSR के सपनों को पूरा करंगे: रेवंत रेड्डी

रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि वे वाई एस राजशेखर रेड्डी (YSR) के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. इनमें प्राणाहिता-चेवेला और श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं. उन्होंने याद दिलाया कि यशवंत रेड्डी चाहते थे कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. रेवंत ने कहा कि वे और कांग्रेस नेता, जिसमें YSR की बेटी वाई एस शर्मिला भी शामिल हैं, इस दिशा में लगातार काम करेंगे.

YSR के कल्याणकारी काम किए याद

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायएसआर ने किसानों और विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं लागू की थीं, जैसे किसानों को मुफ्त बिजली और छात्रों की ट्यूशन फीस की वापसी. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में शुरू की गई योजनाएं अब भी लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं.

रेवंत रेड्डी ने विशेष रूप से यह बताया कि उनके शासन में गरीबों के लिए सबसिडी पर चावल की योजना को और बेहतर बनाकर उच्च गुणवत्ता वाला चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, जो देश में पहली बार हो रहा है. इस अवसर पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़, YSR के मित्र और पूर्व कांग्रेस राज्यसभा सदस्य के वी पी रामचंद्र राव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया.

POST A COMMENT