होली के बाद और गर्मियों में यात्रा की तैयारी कर रहे पैसेंजर्स को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 156 समर स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें मुंबई, बनारस, गोरखपुर, दानापुर, समस्तीपुर और प्रयागराज समेत कई रूट के लिए यह ट्रेनें चलेंगी. समर स्पेशल ट्रेनों में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास, सेकेंड सीटिंग चेयर कार कोच शामिल होंगे.
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई रूट के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को समर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है. यह समर स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए चलेंगी. सेंट्रल रेलवे ने कहा कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 156 समर स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए दूसरे शहरों की ओर जाने की प्लानिंग करने वाले परिवारों और यात्रियों को आसान यात्रा का लाभ मिलेगा. क्योंकि, अप्रैल से जून और जुलाई महीने तक कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है.
01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी. जबकि, वापसी में 01054 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 20.30 बजे बनारस से चलेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन अप-डाउन में कुल 26 फेरे लगाएगी.
01409 एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 2 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से चलेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन अप-डाउन में कुल 52 फेरे लगाएगी.
01043 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक हर गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 5 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन अप-डाउन में कुल 26 फेरे लगाएगी.
01045 एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 अप्रैल 2024 से 02 जुलाई 2024 तक हर मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे छूटेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10 अप्रैल 2024 से 03 जुलाई 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 18.50 बजे प्रयागराज से चलेगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन अप-डाउन में कुल 26 फेरे लगाएगी.
01123 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 6 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक हर शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन अप-डाउन में कुल 26 फेरे लगाएगी.
Get ready for a seamless journey! Central Railway announces 156 Summer Special Trains for the benefit of passengers. Plan your travels with ease. 🚆☀️ #CentralRailway #SummerTravel #Convenience pic.twitter.com/BAXFvPTEiY
— Central Railway (@Central_Railway) April 1, 2024
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today