उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट 2025) के लिए आवेदन 17 मार्च 2025 से शुरू हो गए हैं. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस साल कृषि विश्वविद्यालय कानपुर को यूपी कैटेट-2025 को कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पीके उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 5 कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, बांदा, अयोध्या,मेरठ एवं कुशीनगर में स्नातक, परास्नातक एवं पी एचडी कार्यक्रमों हेतु काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया की प्रदेश के छात्र- छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है. जो कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
डॉ. उपाध्याय ने बताया की कृषि तकनीकी विषयों में शिक्षा रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं.प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयो में संचालित विभिन्न विषयों में युवा वर्ग अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 5 कृषि विश्वविद्यालयो में स्नातक, परास्नता और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 3524 सीटें हैं. तथा प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में 11 और 12 जून 2025 को संपन्न कराई जाएगी.
विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पाठ्यक्रम का नाम सीटों की संख्या परीक्षा केंद्र प्रवेश परीक्षा की समस्त जानकारी उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://upcatet.net एवं www.csauk.ac.in पर विवरणिका अपलोड है. तथा प्रवेश परीक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 9005145357 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है.
कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह बताते हैं कि कृषि क्षेत्र में रोजगार की कई संभावनाएं हैं, वहीं कृषि शिक्षा के लिए भी छात्र-छात्राओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. कृषि विशेषज्ञों की निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयो में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जरूर समय से कर दें. प्रवेश परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Goat Farming: बकरियों की सबसे अच्छी हैं ये 4 नस्ल, पालने वाले को बना देंगी मालामाल
UP में किसानों के लिए बड़ी खबर! मूंगफली, मक्का सहित जायद की 9 फसलों पर मिलेगा KCC और बीमा का लाभ
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today