मिलेट्स पैनकेकअगर आप रोज़ाना के ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी, जल्दी बनने वाला और स्वादिष्ट विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो सोरघम पैनकेक यानी ज्वार के पैनकेक आपके लिए बेस्ट रेसिपी है. यह ग्लूटेन-फ्री, हाई-फाइबर और बेहद पौष्टिक होता है. ज्वार में भरपूर मात्रा में आयरन, प्रोटीन और कैल्शियम होता है, जो शरीर को मजबूत बनाता है और पाचन को भी दुरुस्त रखता है. यह रेसिपी बनाना बहुत आसान है और इसके लिए घर में उपलब्ध बेसिक सामग्री ही चाहिए. आइए इसे आसान भाषा में और स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से समझते हैं.
सोरघम यानी ज्वार का आटा पोषक तत्वों का खज़ाना है. इससे बने पैनकेक हल्के, मुलायम और बेहद टेस्टी होते हैं. यह बच्चों और बड़ों- दोनों के लिए परफेक्ट हेल्दी ब्रेकफास्ट या स्नैक है.
इस रेसिपी के लिए आपको चाहिए:
अगर आप पैनकेक पतले पसंद करते हैं, तो थोड़ा और पानी डाल सकते हैं या सेब का सॉस मिलाएं. इससे स्वाद बढ़ेगा और टेक्सचर और भी नरम होगा.
स्टेप 1: सूखी सामग्री मिलाएं
सबसे पहले एक बड़े बाउल में ज्वार का आटा, मिल्क पाउडर, बेकिंग पाउडर, चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
स्टेप 2: गीली सामग्री तैयार करें
दूसरे बाउल में अंडे तोड़ें. इसमें तेल और पानी मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें.
स्टेप 3: दोनों मिश्रण मिलाएं
स्टेप 4: पैनकेक पकाएँ
स्टेप 5: सर्व करें
गर्मागर्म सोरघम पैनकेक को शहद, फल, मेपल सिरप या दही के साथ सर्व करें.
ज्वार का पैनकेक एक हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी है जो आपके रोज़ के नाश्ते को पौष्टिक बना देती है. इसे बनाना आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी आसानी से मिल जाती है. अगर आप अपने परिवार के लिए कुछ पौष्टिक और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें.
ये भी पढ़ें:
National Cashew Day 2025: काजू खाने के 10 फायदे: सेहत, दिमाग और दिल के लिए सुपरफूड
MSP से इतने कम दाम में क्यों बिक रहा मक्का? इस राज्य के मुख्यमंत्री ने बताईं वजहें और रोडमैप
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today