PM Kisan सम्मान निधि का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे, जो सीधे किसानों के बैंक खाताें में भेजा जाएगा. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश के तकरीबन 8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा भेजा जाएगा. मसलन, इस बार भी तकरीबन 3 करोड़ किसानों को पीएम किसान की किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला था, लेकिन 13वीं किस्त तकरीबन 8 करोड़ से अधिक किसानों को ही मिली. तो वहीं इसी तरह 14वीं किस्त भी तकरीबन 8 करोड़ किसानों को जारी होने जा रही है. ऐसे में तीन करोड़ किसान 14वीं किस्त से इस बार भी वंचित हो रहे हैं, लेकिन ऐसे किसानाें के लिए खुशखबरी है. ऐसे किसानों 13वीं और 14वीं किस्त का बकाया पैसा एक साथ प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का लाभ 3 करोड़ से अधिक किसानों को नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए राज्य सरकारों की तरफ से कई अभियान चलाए गए थे. इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में किसान वापिस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं. इसको लेकर इटावा जिला कृषि के उपनिदेशक आरएन सिंह कहते हैं कि पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसको लेकर कई प्रयास किए गए हैं. जिसके तहत पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसान को आवश्यक रूप से e-KYC करानी होती है. तो वहीं सभी पंजीकृत किसानों को अपने भूलेख भी दर्ज कराने होती हैं, जिसे लैंड रिकॉर्ड कहा जाता है. ये रिकॉर्ड ही साबित करता है कि योजना का लाभार्थी किसान है. उन्होंने कहा कि e-KYC मोबाइल फोन से कराई जा सकती है. वहीं भूलेख दर्ज कराने के लिए किसानाें को तहसील में जाना होगा. इसके लिए यूपी की तहसीलों में कैंप भी लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- Wheat Price: रूस की गेहूं डिप्लोमेसी...यूरोपियन देश 'चित'! भारत पर कितना असर...
पीएम किसान की किस्तों का बकाया पैसा पाना बेहद ही सरल है. इसके बारे में इटावा जिला कृषि के उपनिदेशक आरएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी किसान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कराया हुआ है और उसके बाद अगर उस किसान को e-KYC और भूलेख दर्ज ना करा पाने की स्थिति में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त का लाभ नहीं मिल रहा है. तो ऐसे किसान सबसे पहले e-KYC और भूलेख दर्ज करा लें. इसके बाद किसान अपनी पुरानी किस्ताेंं के बकाए के लिए पात्र हो जाएंगे. जिनकी बकाया किस्त 15वीं किस्त के साथ आ जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त बेशक 27 जुलाई को जारी होनी है, लेकिन इस किस्त का लाभ जारी होने से पहले तक लिया जा सकता है. इसको लेकर इटावा जिला कृषि के उपनिदेशक आरएन सिंह कहते हैं कि जिन किसानों को e-KYC और भूलेख दर्ज नहीं है. अगर वह 26 जुलाई से पहले तक अपना e-KYC और भूलेख दर्ज करा लें तो वह 14वीं किस्त प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today