Photo Quiz: जिस पौधे को बेकार समझ फेंक देते हैं आप, उससे स्किन को मिल सकता है कुदरती निखार, जानें क्या है नाम

Photo Quiz: जिस पौधे को बेकार समझ फेंक देते हैं आप, उससे स्किन को मिल सकता है कुदरती निखार, जानें क्या है नाम

जलकुंभी में मौजूद गुण और पोषक तत्व कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने का काम करते हैं. यह आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में फायदेमंद है. कोलेजन झुर्रियों, बेजान त्वचा और त्वचा की रंगत को सुधारने में भी भूमिका निभाता है.

Advertisement
Photo Quiz: जिस पौधे को बेकार समझ फेंक देते हैं आप, उससे स्किन को मिल सकता है कुदरती निखार, जानें क्या है नामक्या है पौधे का नाम और इसके फायदे?

बढ़ते प्रदूषण के कारण न सिर्फ सेहत पर असर पड़ रहा है, बल्कि त्वचा की समस्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए न जाने किन-किन चीजों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. जिससे त्वचा की समस्या और भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में यह जलकुंभी का पौधा हमारे और आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. यह न सिर्फ त्वचा को ठीक करता है बल्कि आपकी बढ़ती उम्र को भी कम करता है. आइए जानते हैं क्या हैं जलकुंभी के फायदे.

जलकुंभी में मौजूद गुण और पोषक तत्व कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने का काम करते हैं. यह आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में फायदेमंद है. कोलेजन झुर्रियों, बेजान त्वचा और त्वचा की रंगत को सुधारने में भी भूमिका निभाता है. जलकुंभी के पत्तों का साग या सब्जी खाने से लाभ मिलता है.

 

कील-मुंहासों को ठीक करती है जलकुंभी

कील-मुंहासों की समस्या में जलकुंभी बहुत फायदेमंद होती है. जलकुंभी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है. यह कील-मुंहासों के कारण त्वचा पर होने वाली समस्याओं को दूर करने का काम करता है. जलकुंभी की पत्तियों को त्वचा पर लगाने या इसका सेवन करने से त्वचा की सूजन कम होती है और नई कोशिकाओं को बढ़ाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: Photo Quiz: सेहत और स्वाद का भंडार है ये अनोखी सब्जी, जानें इसकी खासियत

स्किन की चमक बढ़ाती है जलकुंभी

त्वचा की चमक बढ़ाने में भी जलकुंभी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. जलकुंभी में मौजूद गुण और पोषक तत्व त्वचा की चमक बढ़ाने और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं.

एक्जिमा और सोरायसिस को ठीक करती है जलकुंभी

जलकुंभी में मौजूद गुण और पोषक तत्व सोरायसिस और एक्जिमा की समस्या में बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं. जलकुंभी में नाइट्रेट भी पाया जाता है, जो मुंहासे, एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या में सहायक होता है.

जलकुंभी झुर्रियों को कम करती है

जलकुंभी में मौजूद गुण त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं. जलकुंभी में मौजूद गुण कोलेजन को बढ़ाने का काम करते हैं. इससे आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे और झुर्रियां कम हो जाती हैं.

कैसे करें जलकुंभी का उपयोग

जलकुंभी का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं, इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से भी आपको फायदा मिलता है. साथ ही इसके साग या सब्जी का सेवन करने से आपकी त्वचा को भी फायदा होता है.


 
POST A COMMENT