मां विंध्यवासिनी धाम पर पर रुकेंगी ज्यादातर ट्रेनें, नवरात्र मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी कई सुविधाएं
नवरात्रि में तीर्थस्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यही वजह है कि रेलवे ने मां विंध्यवासिनी धाम पर ज्यादातर ट्रेनों को स्टॉपेज देने की घोषणा की है. साथ ही यहां यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं के इंताजाम रहेंगे.
Advertisement
मां विंध्यवासिनी धाम पर रुकेंगी कई ट्रेनें. (सांकेतिक तस्वीर)
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाले हैं. नवरात्र के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाले विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भारतीय रेलवे एक तरफ जहां विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस रुट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को स्टॉपेज देने की घोषणा की है. वहीं, दूसरी तरफ नवरात्र मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की भी व्यवस्था कर रही है.
प्राथमिक चिकित्सा देंगे 30 मेंबर
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. विन्ध्याचल स्टेशन पर खानपान के लिए 5 कार्यरत स्टॉल पहले से यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए विंध्याचल स्टेशन पर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें ब्रिगेड के 30 सदस्य शिफ्ट में यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगे.
नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल में रेलवे की तरफ से मिलेंगी यह सुविधाएं:
17 जोड़ी गाड़ियों के नियमित ठहराव के साथ 11 ग्यारह जोड़ी अतिरिक्त गाड़ियों को ठहराव दिया गया है
मेला टिकट घर बनाये जा रहे है जिसमे 5 टिकट काउंटर एवं एक सहयोग काउंटर की सुविधा रहेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए पुरुषों के लिए 10 अस्थायी शौचालय एवं 10 अस्थायी स्नानघर और महिलाओं के लिए 10 अस्थायी शौचालय एवं 10 अस्थायी स्नानघर बनाये जा रहे हैं
पीने के पानी की सुविधा के रूप में 5 अस्थायी वाटर पॉइंट्स एवं 2 स्थायी वाटर बूथ बनाये गए हैं.
मेला में दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए एक अनाउंसमेंट की सुविधायुक्त खोया-पाया केंद्र बनाया गया है.
श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए यात्री शेड की सुविधा एवं वाटर प्रूफ टेंट बनाए जा रहे हैं.
दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए 16 टिकट चेकिंग स्टाफ को लगाया गया है.
5 मेला टिकट काउंटर संचालित करने के लिए 17 बुकिंग स्टाफ कार्य करेंगे.
यात्रियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल लगाए जाएंगे, सेंट जॉन एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं स्काउट्स गॉइड को लगाया गया है
यात्री के बीमार या तबीयत खराब हो जाने पर इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोल जाएगा इसमें एम्बुलेन्स की सुविधा रहेगी.
सिविल प्रशासन द्वारा मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे.
रेन बसेरा में रेलवे द्वारा गाड़ियों की सूचना उप्लबध कराई जाएगी.