3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाले हैं. नवरात्र के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाले विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भारतीय रेलवे एक तरफ जहां विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस रुट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को स्टॉपेज देने की घोषणा की है. वहीं, दूसरी तरफ नवरात्र मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की भी व्यवस्था कर रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. विन्ध्याचल स्टेशन पर खानपान के लिए 5 कार्यरत स्टॉल पहले से यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए विंध्याचल स्टेशन पर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें ब्रिगेड के 30 सदस्य शिफ्ट में यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें - 5 अक्टूबर को आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, घर बैठे eKYC करवाएं किसान, कहीं अटक न जाए किस्त
नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल में रेलवे की तरफ से मिलेंगी यह सुविधाएं:
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today