इफको के प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स पर फर्जी बिक्री, किसानों को चूना लगाने की कोशिश, IFFCO ने अलर्ट किया  

इफको के प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स पर फर्जी बिक्री, किसानों को चूना लगाने की कोशिश, IFFCO ने अलर्ट किया  

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की अनाधिकृत बिक्री के खिलाफ चेतावनी जारी की है. कहा है कि उसने किसी भी ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपने प्रोडक्ट बेचने की अनुमति नहीं दी है.

Advertisement
इफको के प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स पर फर्जी बिक्री, किसानों को चूना लगाने की कोशिश, IFFCO ने अलर्ट किया  इफको के प्रोडक्ट की अनाधिकृत बिक्री पर सहकारी समिति ने अलर्ट जारी किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

फसल सुरक्षा और पोषण उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी इफको के प्रोडक्ट की अनाधिकृत बिक्री पर सहकारी समिति ने अलर्ट जारी किया है. इफको ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री नहीं करता है. इफको ने अलर्ट जारी करते हुए फर्जी फ्रेंचाइजी ऑफर या उसके नाम पर पैसे मांगने वाली धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ भी आगाह किया. किसानों को सचेत किया गया है कि वह आधिकारिक सेंटर्स के अलावा किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इफको के नाम पर बेचे जा रहे प्रोडक्ट न खरीदें.

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की अनधिकृत बिक्री के खिलाफ चेतावनी जारी की है. पीटीआई के अनुसार इफको ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट की अनधिकृत बिक्री के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उसने किसी भी ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपने प्रोडक्ट बेचने की अनुमति नहीं दी है. किसान इफको के नाम पर ऑनलाइन बिक्री किए जाने के दावों पर भरोसा न करें. 

किसानों को गुमराह कर रहे जालसाज 

दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी समिति ने इस बात पर जोर दिया कि इन अनधिकृत प्लेटफॉर्म के जरिए की गई खरीदारी खरीदार के अपने जोखिम और दायित्व पर होगी. इफको ने बयान में यह भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अनुचित दरें वसूल कर और बेकार प्रोडक्ट बेचकर खरीदारों को गुमराह कर रहे हैं. इफको एफसीओ लाइसेंस या आवश्यक 'ओ' फॉर्म के बिना अनधिकृत बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा.

इफको के अधिकृत केंद्रों से ही खरीदें सामान 

पांच दशकों से अधिक समय से किसानों की सेवा कर रही सहकारी समिति इफको ने स्पष्ट किया कि केवल उसके अधिकृत खुदरा विक्रेता ही अनुमोदित चैनलों के माध्यम से इफको प्रोडक्ट बेच सकते हैं. किसानों को सचेत करते हुए कहा गया है कि नैनो उर्वरकों सहित सभी प्रोडक्ट की आधिकारिक कीमतें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.iffco.in) पर उपलब्ध हैं. किसान किसी भी अन्य वेबसाइट पर दिखाए जा रहे उत्पादों को खरीदकर जालसाजों के चंगुल में न फंसें. 

फर्जी फ्रेंचाईजी ऑफर के नाम पर धोखाधड़ी 

इफको ने फर्जी फ्रेंचाइजी ऑफर या उसके नाम पर पैसे मांगने वाली धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ भी किसानों और ग्रामीणों को आगाह किया. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने खरीदारों को सलाह दी कि वे प्रोडक्ट की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए अपनी अधिकृत दुकानों के माध्यम से ही खरीदारी करें.

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT