अगर आपके पास अच्छी-खासी जमीन है और पौधों के प्रति प्रेम है तो आपके लिए एक बढ़िया बिजनेस प्लान है. इस प्लान का नाम है नर्सरी. जी हां. आप चाहें तो घर बैठे पौधों की नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें कम लागत में दोगुनी से अधिक कमाई की संभावना है. आपके पास भरपूर जमीन नहीं भी है तो कोई बात नहीं. आप नर्सरी के लिए सस्ते में किराये पर जमीन ले सकते हैं. यह जमीन मेन रोड के आसपास नहीं हो तो सस्ते में मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं कि घर बैठे घर पर ही कैसे नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आम तौर पर नर्सरी के पौधों को 5 अलग-अलग भागों में बांटा जाता है जिसके आधार पर आप अपनी दिलचस्पी के हिसाब से नर्सरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
लोग अब अपने घरों में ही गमलों में सब्जियां उगाना चाहते हैं क्योंकि वे कीटनाशक और जहरीले खादों से खुद को बचाना चाहते हैं. ऐसे में गमले में उगाई जाने वाली सब्जियों के पौधों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, खासकर शहरी इलाकों में. सरकार भी इस तरह के टेरेस गार्डनिंग को बढ़ावा दे रही है. इसे देखते हुए आप सब्जी फसलों की नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आप टमाटर, मूली, गाजर, शकरकंद, मटर, बैंगन, कद्दू, लौकी, प्याज आदि की नर्सरी बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इसे सजावटी फूलों की नर्सरी भी कह सकते हैं. इसमें आम फूलों से लेकर सजावटी फूलों के पौधे तैयार किए जाते हैं. फूलों की मांग हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी. पूजा, शादी-ब्याह से लेकर हर तरह के फंक्शन में फूलों की मांग रहती है. हर किसी को फूलों से प्यार होता है. लोग घरों में सीजनल फूलों की लगाते हैं ताकि गमले में उन्हें निहार सकें. ऐसे में ग्लेडियोलस, लिली, गुलाब, गेंदा, साल्विया, टेकोमा, पोर्टुलाका, जैस्मिन, गुड़हल, एस्टर और मिनिएचर गुलाब की मांग बहुत अधिक है. अपनी नर्सरी में इन पौधों को लगाकर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: घर पर ही तैयार कर दी एडेनियम की 35 किस्में, नर्सरी से बढ़ाई कमाई
आजकल, बहुत से लोग फूड नर्सरी लगा रहे हैं. इसी में फलों की नर्सरी भी आती है जिनमें फलों के पौधे तैयार किए जाते हैं. इस नर्सरी में पौधों के अच्छे दाम मिलते हैं क्योंकि अब घर के आसपास भी लगाने के लिए फलों की कई वैरायटी आ गई हैं. इनमें लोकप्रिय फल प्रजातियां हैं- अनार, संतरे, आम, सपोटा, अंजीर, शहतूत, कटहल, नींबू, केला, पपीता, सेब, भारतीय मीठा नींबू, ड्रैगन फल, नारियल, और अन्य स्थानीय फल. आप इन फलों की नर्सरी से बंपर कमाई कर सकते हैं.
अब लोग ऑर्गेनिक की ओर रुख कर रहे हैं. केमिकल खादों और कीटनाशकों ने मिट्टी को इतना बर्बाद किया है कि लोग औषधि के लिए अंग्रेजी से ज्यादा आयुर्वेदिक पद्धति पर भरोसा करने लगे हैं. कोरोना काल में इसका ट्रेंड सबसे अधिक फैला. इसे देखते हुए लोग घरों के गमले में औषधीय पौधे लगा रहे हैं. यहां तक कि कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारी वाले लोग भी औषधीय पौधों का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा कॉस्मेटिक्स के लिए पौधों का इस्तेमाल हो रहा है. इस मांग को पूरा करने के लिए आप औषधीय पौधों की नर्सरी शुरू कर सकते हैं. इसमें आप ब्रायोफिलम, एलोवेरा, वेटिवर लेमनग्रास, सागरगोटा, करी पत्ता, वसाका, कोस्टस इग्नस, आदि के पौधे बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: घर के गमले में ऐसे उगाएं सूरजमुखी, यहां जानिए तरीका
इस तरह की नर्सरी में छोटे पौधे उगाए जाते हैं जो बाद में बड़े पेड़ का रूप लेते हैं. इसकी मांग ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है जहां किसान अपने खेतों की मेड़ पर इस तरह के पौधों को खरीदते हैं. इसमें सागवान, महोगनी से लेकर यूकलिप्टस, पाइन, ओक आदि के नाम हैं. आप चाहें तो चंदन की नर्सरी भी तैयार कर सकते हैं जिसकी बहुत मांग है. इन पौधों की नर्सरी बेचकर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इस तरह से ऊपर बताई गई 5 नर्सरियों में से किसी एक को शुरू कर आप कम लागत में अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today