होर्टीरोड2इंडिया का ब्लूप्रिन्ट: किसानों की आय बढ़ाने और खेती सुधारने की योजना

होर्टीरोड2इंडिया का ब्लूप्रिन्ट: किसानों की आय बढ़ाने और खेती सुधारने की योजना

होर्टीरोड2इंडिया ने इंडो-डच साझेदारी के तहत भारतीय कृषि में बदलाव लाने के लिए नया ब्लूप्रिन्ट पेश किया है. यह पहल आधुनिक तकनीक, स्थायी खेती और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Advertisement
होर्टीरोड2इंडिया का ब्लूप्रिन्ट: किसानों की आय बढ़ाने और खेती सुधारने की योजनाहोर्टीरोड2इंडिया का ब्लूप्रिन्ट

भारत की खेती अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जहां तकनीक, नवाचार और साझेदारी मिलकर किसानों का भविष्य बदल रहे हैं. इसी दिशा में होर्टीरोड2इंडिया ने भारत और नीदरलैंड्स की साझेदारी से एक खास पहल शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य है- खेती को अधिक आधुनिक, स्थायी और लाभदायक बनाना. नई तकनीक, बेहतर ट्रेनिंग और स्मार्ट समाधान के ज़रिए अब भारतीय किसान फसल उत्पादन बढ़ाने और पर्यावरण की सुरक्षा – दोनों में आगे बढ़ सकेंगे.

तीन दिवसीय दौरे से साझेदारी हुई और मजबूत

नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ, होर्टीरोड2इंडिया की टीम ने बैंगलुरू और चंडीगढ़ में भी किसानों, विशेषज्ञों और मीडिया से मुलाकात की. बैंगलुरू में “फार्म-टू-टेबल डिनर” का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ स्थायी बागवानी के बारे में सीखा. वहीं पंजाब में, जो देश का “अन्न भंडार” कहलाता है, टीम ने स्थानीय हितधारकों से मुलाकात की और खेती में गुणवत्ता व उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.

चुनौतियों के आधार पर बना ब्लूप्रिन्ट

पिछले तीन सालों में होर्टीरोड2इंडिया की टीम ने सैकड़ों किसानों और संगठनों से बातचीत की.
उन्होंने भारतीय कृषि की प्रमुख चुनौतियों जैसे-

  • कटाई के बाद होने वाला नुकसान
  • भोजन सुरक्षा
  • श्रम की कमी
  • फसल ग्रेडिंग की समस्या
  • सस्ती फाइनेंस की कमी को गहराई से समझा.

इन्हीं समस्याओं के समाधान के रूप में एक समग्र ब्लूप्रिन्ट तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक ग्रीनहाउस तकनीक, मार्केट से जुड़ाव, प्रशिक्षण और शिक्षा, तथा दीर्घकालिक फाइनेंसिंग शामिल हैं.

पायलट प्रोजेक्ट्स से होगा कृषि में क्रांतिकारी बदलाव

  • होर्टीरोड2इंडिया ने भारत के कुछ प्रगतिशील किसानों को चुना है जो हाई-टेक ग्रीनहाउस प्रोजेक्ट्स को पायलट के तौर पर लागू करेंगे.
  • इन प्रोजेक्ट्स को 2026 के अंत तक शुरू किया जाएगा.
  • इनके सफल होने के बाद, इन्हें देशभर में क्षेत्र-विशिष्ट मॉडल्स के रूप में अपनाया जाएगा, जो स्थानीय जलवायु, फसल और बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार होंगे.

स्वस्थ और रसायन-मुक्त उत्पादों की ओर कदम

  • एनएल होर्टीरोड2इंडिया ने यह भी कहा कि भारत में फलों और सब्ज़ियों की गुणवत्ता को लेकर लोगों की सोच और नीतियों में बदलाव जरूरी है.
  • अधिकतर उत्पादों में रसायनों का इस्तेमाल होता है और वे अस्थायी परिस्थितियों में उगाए जाते हैं.
  • इसलिए यह पहल साफ-सुथरे, स्वस्थ और स्थायी खाद्य उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

भारतीय और डच इनोवेटर्स का मिलन

होर्टीरोड2इंडिया भारतीय और डच स्टार्ट-अप्स और इनोवेटर्स के बीच सहयोग को प्रोत्साहित कर रहा है.
इससे नई तकनीकें विकसित होंगी, स्थानीय उत्पादन यूनिट्स बनेंगी, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और उत्पादन लागत घटेगी.

  • यह मॉडल न केवल भारत बल्कि अफ्रीका जैसे अन्य देशों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है.
  • किसानों की आय और आपूर्ति श्रृंखला में पारदर्शिता
  • इस साझेदारी का उद्देश्य सिर्फ नई तकनीक लाना नहीं, बल्कि
  • किसानों की आय बढ़ाना,
  • भोजन की बर्बादी घटाना,
  • और आपूर्ति श्रृंखला में पारदर्शिता बढ़ाना भी है.

किसानों, रिटेलरों, शेफ और उपभोक्ताओं के लिए समाधान तैयार किए जा रहे हैं ताकि सभी को सुरक्षित और स्थायी खाद्य विकल्प मिल सकें.

हरित, सहयोगी और नवाचार आधारित भविष्य की ओर

होर्टीरोड2इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर मिस टिफेनी मेजर ने कहा – “हम भारतीय महत्वाकांक्षाओं और डच इनोवेशन के मेल से खाद्य सुरक्षा, समावेशी विकास और जलवायु-स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देना चाहते हैं.”

सम्मेलन के अंत में यह संदेश दिया गया कि भविष्य का भोजन हरित, सुरक्षित और सहयोगपूर्ण होगा, जहां नवाचार और साझेदारी मिलकर एक सशक्त कृषि प्रणाली बनाएंगे.

एनएल होर्टीरोड2इंडिया की यह पहल भारत की कृषि को तकनीक, स्थिरता और वैश्विक सहयोग के रास्ते पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह न सिर्फ किसानों की जिंदगी बदलेगी, बल्कि देश को एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और हरित खाद्य भविष्य की ओर अग्रसर करेगी.

ये भी पढ़ें: 

दक्षिण भारत के बाद बिहार में मोंथा चक्रवात ने शुरू की तबाही, किसानों ने कहा कुछ नहीं बचेगा
Cyclone Montha से तेलंगाना में 4.47 लाख एकड़ फसल प्रभावित, आंध्र में भी भारी नुकसान

POST A COMMENT